भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: ड्रोन, हेरोइन और हथियार के साथ घुसपैठिया गिरफ्तार

चंडीगढ़ 
भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर BSF (सीमा सुरक्षा बल) की सतर्कता और सटीक खुफिया कार्रवाई ने पाकिस्तान प्रायोजित गतिविधियों को नाकाम कर दिया है। BSF ने पंजाब के सीमावर्ती जिलों में चलाए गए विशेष ऑपरेशन में तीन पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन और हथियार बरामद किए हैं। वहीं, दूसरी ओर पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी नारे लिखने और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा, BSF ने फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भी काबू किया है। इन लगातार हुई कार्रवाइयों ने साबित कर दिया है कि सीमाओं पर भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से डटी हुई हैं और किसी भी कीमत पर देश की अखंडता से समझौता नहीं करेंगी।

BSF प्रवक्ता के अनुसार, अमृतसर और फिरोजपुर सेक्टर के कई गांवों – धनोई कलां, रानियां, दाओके और हबीबवाला में सटीक खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस अभियान में तीन पाकिस्तानी ड्रोन (डीजेआई माविक 3 मॉडल) बरामद किए गए, जिनके साथ 3.8 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और गोला-बारूद भी मिला है।

BSF ने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान की ओर से भारत में नशीले पदार्थ गिराने के लिए किया जा रहा था। स्थानीय पुलिस की मदद से चलाए गए ऑपरेशन में यह तस्करी नेटवर्क ध्वस्त किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह लगातार बरामदियां BSF की सतर्कता, समन्वय और अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम हैं। BSF सीमा पार से आने वाले हर खतरे के खिलाफ एक मज़बूत ढाल के रूप में कार्य कर रही है।

तीन एसएफजे समर्थक गिरफ्तार
सीमा पार की नापाक कोशिशों के बीच, पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने भी बठिंडा जिले में एक अहम सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भिसियाना और मननवाला गांवों के स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे।
 
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि इन आरोपियों को अमेरिका में बैठे एसएफजे के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू का सीधा समर्थन प्राप्त था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इन लोगों को विदेशी फंडिंग मिल रही थी और वे जन अशांति भड़काने व राष्ट्र-विरोधी माहौल पैदा करने की साजिश में शामिल थे। डीजीपी ने कहा कि राज्य में किसी भी राष्ट्र-विरोधी गतिविधि को फैलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर यह सुनिश्चित किया कि दोषी कानून के शिकंजे से बच न सकें।

घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पाक नागरिक गिरफ्तार
इस बीच, फिरोजपुर सेक्टर के जलालाबाद इलाके में तैनात BSF जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी नागरिक को अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल होते हुए पकड़ लिया। घटना बार्डर आउटपोस्ट डीआरडी पोस्ट नंबर-5 के पास की है। ड्यूटी पर मौजूद हवलदार शेख हामिद और कांस्टेबल पवन कुमार ने सतलुज दरिया किनारे एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से घुसपैठ करते देखा।

चेतावनी देने के बाद BSF ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इमतियाज़ अहमद, निवासी गांव परवाल, तहसील नरवाल, जिला शकरगढ़ (पाकिस्तान) बताया। प्रारंभिक जांच के बाद बहिराम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और BSF आगे की पूछताछ कर रही है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786