ये लड़की छिछोरी…’ में तान्या का नया ड्रामा — अमल का स्वेटर, मालती से टकराव और फरहाना-प्रणित की भिड़ंत!

मुंबई

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। इस बार घरवालों को दो जोड़ियों के नाम देने हैं। इसके प्रोमो वायरल हो रहे हैं। ये भी दिखाया गया है कि प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट के बीच झगड़ा होता है। वहीं, तान्या मित्तल ने भी अमल मलिक को लेकर मालती चाहर से पंगा लिया।

'बिग बॉस 19' के गुरुवार के प्रोमो में दिखाया गया है कि घरवाले एसेंबली रूम में हैं। बिग बॉस उनसे जोड़ी में नाम लिखने को कहते हैं, जिन्हें वो कैप्टेंसी की दावेदारी सौंपना चाहते हैं।

तान्या ने मालती से लिया पंगा
इसके अलावा दिखाया गया है कि चूंकि मालती चाहर अक्सर अमल मलिक के चश्मे और कपड़े यूज करती हैं। तो तान्या ने भी मालती को चिढ़ाने के लिए अमल की टीशर्ट पहनी। ये देखकर अमल और शहबाज बदेशा की हंसी छूट गई। उन्हें देखकर मृदुल तिवारी ने कहा, 'ये लड़की कितनी छिछोरी लगती होगी यार।' वहीं, जब मालती ने तान्या को देखा तो मुस्कुरा दीं। पर तान्या ने अमल और शहबाज से कहा कि मालती के तोते उड़ गए।

फरहाना और प्रणित की हुई लड़ाई
इसके अलावा एक और प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना और प्रणित लड़ रहे हैं। फरहाना कहती हैं, 'तेरे दिमाग में कोई चोट है, जो तुझे समझ नहीं आता। मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है। ये पलटू और दलबदलू है। तू अपनी किस्मत पर हंस। तेरा लॉजिक गिर रहा है एकएक।' वहीं प्रणित पलटकर जवाब देते हैं, 'ये नॉमिनेशन में आ गई, तितर-बितर हो गई है।'

इस हफ्ते कौन-कौन है नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कैप्टन मृदुल तिवारी के अलावा पूरा घर नॉमिनेट हुआ है। इस लिस्ट में अमल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नीलम गिरि और मालती चाहर शामिल हैं।

वीकेंड का वार पर हुआ था डबल एविक्शन
मालूम हो कि पिछले वीकेंड का वार में शो में डबल एविक्शन हुआ था। बसीर अली के अलावा नेहल चुडासमा भी एविक्ट हो गए थे। इससे दर्शक शॉक्ड थे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786