CG : रायपुर नगर निगम में जितेन्द्र बारले को बनाया गया एल्डरमैन

रायपुर न्यूज़ :  सतनामी समाज के बहुल संख्या वाले छेत्र रायपुर नगर निगम के तेलीबांधा छेत्र वार्ड क्रमांक 49 गुरुघासीदास वार्ड से कांग्रेस पार्टी से काफी सक्रिय भूमिका निभाई जाती रही है उनकी युवा वर्ग में अच्छा पकड़ भी देखा जाता है साथ ही समाजसेवा में एक अच्छा लीडर के रुप में कार्य लगातार कर रहे हैं, इनके कार्य को देखते हुए इनको नगर निगम में एल्डरमैन की पद पर नियुक्ति की गई जिसको देखते हुए उनके छेत्र और समाज के लोग बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए ,साथ ही सभी पार्टी और समाज के लोग मा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवम नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया का आभार व्यक्त किया।

साथ ही बधाई शुभकामनाए देने वालो में सुनील बंधे अ जा विभाग के प्रदेश संयोजक, ऋषि बारले जिला अध्यक्ष अ जा विभाग रायपुर, राहुल माहेश्वरी,शुशील बंदे,सूरज घृतलाहरे,समीर जांगड़े,अनिल जोशी,सुनील रात्रे,ईश्वरी महिलांगे काशीराम नगर सतनामी समाज अध्यक्ष रानू कुर्रे,दुलारी ढीढी,सोनू भंडारी एवम सतनामी समाज के सभी प्रबुद्ध जनों ने जीतू बारले को बधाई शुभकामनाए दी।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786