महेंद्रगढ़ में पंचायत समिति चेयरमैन पर कुर्सी चोरी का आरोप, उपाध्यक्ष ने पुलिस को शिकायत दी; CCTV में ठेकेदार के साथ देखा गया

महेंद्रगढ़ 

नारनौल में पंचायत समिति के चेयरमैन पर उसके कार्यालय से उपाध्यक्ष की कुर्सी चोरी करने के आरोप लगाने का मामला सामने आया है। उधर चेयरमैन ने आरोपों को गलत बताया है, उनका कहना है कि वे कुर्सी को रिपेयर के लिए ले गए थे। अब यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है, जिसकी पंचायत समिति की उपाध्यक्ष पूनम ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस शिकायत में पूनम ने बताया कि बीते 24 अक्तूबर को उनके पति प्रवीण कुमार खंड कार्यालय नारनौल में अपने किसी कार्य के लिए गए थे। उनके पति ने उसे बताया कि एक बड़ी कुर्सी जो उपाध्यक्ष की है, वह गायब है। 

उसने कार्यालय के कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है। इस दौरान उनके पति ने सीसीटीवी कैमरा देखा तो पता चला कि उक्त कुर्सी चेयरमैन पंकज यादव व जोनी ठेकेदार अपनी गाड़ी में लेकर जाते दिखाई दे रहे हैं। उपाध्यक्ष पूनम ने पुलिस में दी गई शिकायत में लिखा है कि चेयरमैन पंकज यादव व अशोक कुमार उर्फ जोनी ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। इस बारे में चेयरमैन पंकज यादव ने बताया कि उन्होंने कुर्सी चोरी नहीं की है और कुर्सी टूट गई थी। इसकी गद्दी खराब होने के कारण इसको वे रिपेयर के लिए लेकर गए हैं। रिपेयर का काम हो जाने के बाद इस कुर्सी को वे वापस कार्यालय में ले आएंगे।

कर्मचारियों को नहीं जानकारी

जिसके बाद उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब मेरे पति ने सीसीटीवी देखा तो पता चला कि उक्त कुर्सी चेयरमैन पंकज यादव और जोनी ठेकेदार अपनी गाड़ी में उठाकर ले गए।

पंचायत की संपत्ति

पंचायत समिति के कार्यालय की कोई भी वस्तु किसी व्यक्ति विशष की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है। इस प्रकार का कार्य पंचायत समिति और सरकार की संपत्ति का नुकसान है। इस प्रकार का कार्य चोरी की श्रेणी में आता है।

मामला दर्ज करने की मांग

पंचायत समिति की उपाध्यक्ष पूनम ने पुलिस में दी गई शिकायत में लिखा है कि आप चेयरमैन पंकज यादव और अशोक कुमार उर्फ जोनी ठेकेदार के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।

चेयरमैन बोले- रिपेयर के लिए लेकर गए कुर्सी

इस बारे में चेयरमैन पंकज यादव ने बताया कि उन्होंने कुर्सी नहीं चुराई है। यह कार्यालय की कुर्सी थी, जो टूट गई थी। इसकी गद्दी खराब होने के कारण इसको वे रिपेयर के लिए लेकर गए हैं। रिपेयर का काम हो जाने के बाद इस कुर्सी को वे वापस कार्यालय में ले आएंगे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786