CG : रविशंकर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए समय सारणी जारी

रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दिया है। PRSU टाइम टेबल 2023 B.Com.Part- 1,2, वार्षिक परीक्षा 2023 की संशोधित अधिसूचना समय सारणी को prsu.ac.in पर जारी की गई है। उम्मीदवार पीआरएसयू टाइम टेबल 2023 का हवाला देकर तिथि, समय, स्थान, विषय कोड की जांच कर सकते हैं जो prsu.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

PRSU released time table for entrance exam आपको बता दें कि 34 कोर्स में परीक्षा होगी। परीक्षा 26, 27, 28 जुलाई को विभिन्न विषयों पर होगी। जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786