दुर्लभ ब्रेन इंफेक्शन से भारत में किशोर की मौत

केरल। केरल के अलप्पुझा जिले में दूषित जल में पाए जाने वाले एक प्रकार के अमीबा के कारण होने वाले दुर्लभ ब्रेन इंफेक्शन से एक किशोर की मौत हो गई। 15 वर्षीय किशोर प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से संक्रमित था। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केरल के अलप्पुझा जिले के पनावल्ली में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर ‘प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’(पीएएम) से संक्रमित था। मंत्री वीना जॉर्ज ने किशोर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य में पहले इस दुर्लभ बीमारी के पांच मामले सामने आ चुके हैं। जॉर्ज ने मीडिया को बताया कि पहला मामला 2016 में सामने आया था। इसके बाद फिर 2019, 2020 और 2022 में इसके मामले पाए गए थे। बुखार, सिर दर्द, उल्टी और दौरे पड़ना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं। जॉर्ज ने कहा कि संक्रमित हुए सभी मरीजों की मौत हो गई।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786