नए बिजली कनेक्शन पर बड़ा झटका! 1032 की जगह अब चुकाने होंगे 6400 रुपये

लखनऊ
 उत्तर प्रदेश में ऊर्जा विभाग बिजली दरों को बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहा है. हालांकि विभाग की इस पहल पर कोई फैसला होता, उससे पहले ऊर्जा विभाग ने नए कनेक्शन लेने वाला चार्ज बढ़ा दिया है. यानी कि दिवाली से पहले गरीबों को बड़ा झटका लगा है. यानी कि अब किसी को 1KW का कनेक्शन लेना होगा तो 1032 रुपये की जगह 6400 रुपए देने होंगे. जबकि केंद्र सरकार के निर्देश पर RDSS योजना के तहत प्रीपेड मीटर फ्री में लगने वाले थे. ऊर्जा विभाग के इस मनमाने आदेश से लाखों गरीब-मध्यम परिवार की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

37 हजार उपभोक्ता नहीं ले पा रहे कनेक्शन
वहीं ऊर्जा विभाग के फैसले को लेकर UP उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि 10 सितंबर से 1 लाख 74 हजार 878 बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन आए हैं. जिनमें से  56 हजार 251 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया है और 34737 आवेदन अभी विचाराधीन है. वहीं 23192 उपभोक्ताओं को पैसा देने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिला है और बिजली कनेक्शन के 6251 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है. 37 हजार 43 लोग कनेक्शन के लिए आवेदन देने के बाद पैसे जमा नहीं कर पाए हैं.

1032 रुपये से सीधा 6400 रुपये में मिलेगा कनेक्शन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले 872 रुपए के मीटर सहित 1032 रुपए में 1KW कनेक्शन मिलता था. अब 6061 रुपए के प्रीपेड मीटर समेत 1KW कनेक्शन के लिए 6400 रुपए देने होंगे. नए कनेक्शन के साथ प्रीपेड मीटर का शुल्क 6 गुना से अधिक वसूला जा रहा है. ऊर्जा विभाग ने बीते 10 सितंबर को आदेश दिया था. UP में 37 हजार गरीब 6 गुना पैसा नहीं जमा कर पा रहे हैं. बिना नियामक आयोग की अनुमति के कनेक्शन के साथ मीटर शुल्क अनिवार्य किया गया है.

‘रोकी जाए अवैध वसूली’
उपभोक्ता परिषद ने ऊर्जा विभाग के इस फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर 6061 की अवैध वसूली रोकी जाए. ऊर्चा विभाग के इस आदेश से सरकार की छवि धूमिल हो रही है. PM, CM और ऊर्जामंत्री के क्षेत्र में भी 6 गुना अधिक पैसा दे पाने में लोग असमर्थ दिख रहे हैं.

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786