हिसार
हिसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने लिंगानुपात में सुधार को लेकर सख्त रुख अपनाया है। जिन क्षेत्रों में असामान्य लिंगानुपात पाया गया है, वहां संबंधित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को 17 नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग ने गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में लापरवाही बरतने पर 15 ANM और 34 आशा वर्करों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं, जबकि 31 आशा वर्करों पर पेनल्टी भी लगाई गई है।
विभाग द्वारा PCPNDT और MTP एक्ट के तहत किए गए निरीक्षणों में गड़बड़ी मिलने पर सात जांच केंद्रों को नोटिस जारी किए गए और एक केंद्र का लाइसेंस निलंबित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में दी गई। यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लिंगानुपात सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोषियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में नशा प्रभावित व्यक्तियों की निगरानी, ड्रग पैडलरों के खिलाफ कार्रवाई और अवैध कॉलोनियों पर सख्ती के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। DC ने कहा कि सभी विभाग समन्वय बनाकर काम करें ताकि जिले में सामाजिक संतुलन और कानून व्यवस्था मजबूत हो सके।