एक्यूप्रेशर शरीर की खुद की उपचार शक्ति को जगाता है : डॉ. सौंद

समराला 
पंजाब के ग्रामीण विकास, पंचायत, श्रम, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने रविवार को खन्ना स्थित पंजाब क्लीनिक में तीन दिवसीय मुफ्त एक्यूप्रेशर कैंप का उद्घाटन किया। यह आयोजन डा. कोटनिस एक्यूप्रेशर अस्पताल, लुधियाना की ओर से किया गया।

सौंद ने बताया कि यह कैंप डा. द्वारका नाथ कोटनिस और डा. विजय कुमार बसु की याद में आयोजित किया गया है, जिन्होंने 1938 से 1942 तक चीन में सेवा देकर ‘हिंद-चीन मित्रता’ की मिसाल कायम की थी। उन्होंने कहा कि डा. कोटनिस अस्पताल अब तक देशभर में 300 से अधिक मुफ्त एक्यूप्रेशर कैंप आयोजित कर चुका है।

कैंप में डा. रघबीर सिंह, डा. बलजिंदर सिंह ढिल्लों, डा. इंदरजीत सिंह, डा. संदीप चोपड़ा और डा. एल. के. प्रमाणी की टीम ने बिना दवा और बिना सर्जरी के उपचार की सेवाएं दीं। इसमें सर्वाइकल, कमर दर्द, सिर दर्द, पीठ दर्द और पैरालिसिस जैसी बीमारियों का इलाज किया गया। पहले दिन 128 मरीजों का इलाज एक्यूप्रेशर तकनीक से किया गया।

सौंद ने कहा कि ‘एक्यूप्रेशर एक प्राकृतिक उपचार प्रणाली है, जो शरीर की स्वयं की रोग-निवारक शक्ति को सक्रिय करती है।’ उन्होंने लोगों से इस कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। साथ ही कहा कि पंजाब सरकार जनता को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका उदाहरण आम आदमी क्लीनिक हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786