भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 331 रन का टारगेट दिया, मंधाना-रावल ने किया धमाका!

नई दिल्ली 
भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच रविवार को महिला विश्व कप का 13वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। प्रतिका रावल ने 75 की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सदरलैंड ने 5 विकेट हॉल लिए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने दमदार शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना 66 गेंद में 80 रन बनाकर आउट हुईं। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल 96 गेंद में 75 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद में 22 रन बनाए। हरलीन देओल ने 42 गेंद में 38 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 22 गेंद में 32 रन बनाए। अमनजोत कौर ने 12 गेंद में 16 रन बनाए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 331 रनों का टारगेट
भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 330 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786