शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने, टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट भी पीछे

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ऑफिशियली अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ वो दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए है। 1 अक्टूबर 2025 को 'हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025' की लिस्ट जारी हुई। फिल्म इंडस्ट्री में करीब 33 साल बिताने वाले 'किंग खान' ने हॉलीवुड स्टार्स टॉम क्रूज और टेलर स्विफ्ट को पछाड़ दिया है।

'हुरुन' की लेटेस्ट रिपोर्ट इंटरनेशनल लेवल पर शाहरुख खान के प्रभाव को दिखाती है। इसमें कहा गया है, 'बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (59 साल के) 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पहली बार अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं।'

शाहरुख ने इन हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा
शाहरुख खान की संपत्ति अब कई इंटरनेशनल स्टार्स से ज्यादा है। उन्होंने टेलर स्विफ्ट को पछाड़ा है, जिनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है। इस लिस्ट में अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफील्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर), टॉम क्रूज (600 मिलियन डॉलर) शामिल हैं।

अमीरी में देश में भी नंबर वन हैं शाहरुख
देश की बात करें तो शाहरुख कई साल से यहां अमीर एक्टर की लिस्ट में शामिल हैं। हुरुन की लिस्ट के अनुसार, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन जूही चावला 7,790 करोड़ रुपये की संपत्ति (फैमिली सहित) के साथ दूसरे स्थान पर हैं। जबकि ऋतिक रोशन 2,160 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

शाहरुख ने कहां-कहां किया है निवेश?
तीन दशक से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख खान के निवेशों में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस, एक वीएफएक्स स्टूडियो, कई क्रिकेट टीमें और मिडिल ईस्ट में बड़ी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी शामिल हैं।

शाहरुख को मिला नेशनल अवॉर्ड
उन्हें हाल ही में 'जवान' फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा उनकी प्रोडक्शन कंपनी ने उनके बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण किया है। ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और खूब धमाल मचाया। फिल्मों की बात करें तो शाहरुख के पास 'किंग' मूवी है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी रही इस मूवी में उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786