युवाओं के लिए बड़ी खबर! मॉडल टाउन में जल्द ही 2 धमाकेदार सुविधाओं का आगमन

पटियाला 
‘आप’ की सरकार द्वारा लोक सेवा के तहत पटियालावासियों को 2 बड़ी सौगातें देने जा रही हैं। शहर के दिल माने जाने वाले मॉडल टाऊन में लोगों की सेवा के लिए बेहद शानदार आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा कम्युनिटी सैंटर और पूरी तरह से मॉडर्न ए.सी. लाइब्रेरी बहुत जल्द पटियालावासियों को सुपुर्द होने जा रही है। इन पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं।

पटियाला के नौजवान विधायक अजीतपाल सिंह कोहली की मेहनत रंग ला रही है। जहां विधायक कोहली लगातार शहर पटियाला में चल रहे विकास कार्यों को पल-पल आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं नगर निगम के कमिश्नर परमवीर सिंह और उनकी पूरी टीम बेहद कड़ी मेहनत कर रही है, जिसके चलते आने वाले दिनों में यह 2 बड़ी सौगातें पटियालावासियों को मिलने जा रही हैं। पटियालावासियों को मिलने जा रही मॉडर्न लाइब्रेरी जहां पूरी तरह कम्प्यूटराइजड होगी, वहीं इसमें सवा लाख के करीब किताबें भी होंगी। पटियाला में ऐसी लाइब्रेरी की लंबे समय से आवश्यकता थी। इसमें बुक रीडर भी कम्प्यूटराइजड होगी। यानी कम्प्यूटर पर बैठकर आप देख सकेंगे कि कौन -सी किताब कहां रखी है और उसे ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आज के नौजवान पीढ़ी को किताबों और इतिहास से जोड़ना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हम उसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। कमिश्नर परमवीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में बाकायदा 2 बैठकें की जा चुकी हैं और काम की जांच भी हो चुकी है। हमारी टीम लगातार इसको लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मॉडल टाऊन में बन रहा कम्युनिटी सैंटर भी पूरी तरह ए.सी. होगा और यह एक ऐसा मॉडर्न सैंटर होगा जो बहुत कम खर्च में लोगों की सेवा करेगा। उन्होंने कहा कि मॉडल टाऊन में तैयार हो रहा कम्युनिटी सैंटर ‘आप’ द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की बड़ी उदाहरण पेश करेगा।
 
42 करोड़ की लागत से शहर की सड़कों का काम शुरू
पटियाला शहरी हलके में 42 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के पुनर्निर्माण का काम फिर तेजी से शुरू हो गया है। विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने बताया कि इस राशि में से 10 करोड़ रुपए नगर निगम, 10 करोड़ रुपए पी.डब्ल्यू.डी. और 22 करोड़ रुपए नेशनल हाईवे के कार्यों पर खर्च होंगे। इन कार्यों में सड़कों की मुरम्मत, नई लाइनें डालना और अन्य बुनियादी ढांचागत सुधार शामिल हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786