क्विंटन डिकॉक का यू-टर्न! ODI रिटायरमेंट से लौटे, साउथ अफ्रीका की व्हाइट बॉल टीम को मिलेगी मजबूती

केपटाउन

साउथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने क्रिकेट फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. 32 साल के क्विंटन डिकॉक ने वनडे इंटरनेशनल में फिर से वापसी का फैसला किया है. डि कॉक ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने 50 ओवर्स के फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. हालांकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की थी

डिकॉक अब दो साल बाद यू-टर्न लिया है और साउथ अफ्रीक के लिए टी20 के अलावा वनडे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं. अक्टूबर में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए डिकॉक को साउथ अफ्रीका  वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. 32 साल के डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 155 ओडीआई मैचों में 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 30 अर्धशतक निकले.

डिकॉक ने 30 साल की उम्र में भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के बाद वनडे को अलविदा कह दिया था। उन्होंने तब तक 155 वनडे में 45.74 की औसत और 96 के स्ट्राइक रेट से 21 शतकों के साथ 6770 रन बनाए थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना जारी रखा लेकिन बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद, उन्हें महीनों तक टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया। पूर्व कोच रॉब वाल्टर ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की भविष्य की योजनाओं पर अनिश्चितता जताई थी।

बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज डिकॉक अब नए कोच शुक्री कॉनराड के साथ चर्चा के बाद टीम में वापस आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने सफेद गेंद वाले चरण के लिए अपने सभी प्रारूपों के अधिकांश खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

डेविड मिलर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे मैथ्यू ब्रीट्ज़के को वनडे टीम की कप्तानी का मौका मिलेगा। मैथ्यू वनडे में अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं और इससे पहले, इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका-ए और वॉरियर्स की कप्तानी कर चुके।

पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन और लिज़ाद विलियम्स

पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और सिनेथेम्बा केशिले'

प्रोटियाज़ टीम 11 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ इकलौता टी20 मैच भी खेलेगी और डिकॉक भी उस टीम का हिस्सा होंगे।

नामीबिया T20I के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: डोनोवन फरेरा (कप्तान), नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ और लिज़ाद विलियम्स।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786