वर्षों पुराना विवाद खत्म, हनुमानगढ़ ​के नेठराना में ग्रामीणों की बरसों पुरानी समस्या का हुआ समाधान

ग्रामीण सेवा शिविर बना किसानों के लिए समाधान का जरिया
 
जयपुर

हनुमानगढ़ जिले के भादरा स्थित न्यांगल में लगे ग्रामीण सेवा शिविर में नेठराना के किसानों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है।  नेठराना गांव में 12 किसानों के बीच 55 किला भूमि के बंटवारे को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। इसमें चक 1 बारानी नेठराना, 7 एनटीआर और 8 रास्तों की भूमि सम्मिलित थी। आपसी असहमति और मनमुटाव के चलते यह प्रकरण लंबे समय से लंबित था और किसानों के बीच तनाव का कारण बना हुआ था।

गुरुवार को आयोजित शिविर में पटवारी ने संपूर्ण अभिलेखों व नक्शों के आधार पर भूमि की स्थिति स्पष्ट की। शिविर प्रभारी और पटवारी ने किसानों से संवाद कर आपसी सहमति बनाने का प्रयास किया। शिविर में तहसीलदार श्री धर्मेंद्र जांदू ने सभी पक्षों की बातें धैर्यपूर्वक सुनी और सहमति बनवाकर खातेदारी भूमि का निष्पक्ष विभाजन करवाया।

इस समाधान से न केवल सभी 12 काश्तकारों को उनका न्यायसंगत हिस्सा मिला बल्कि गाँव में वर्षों से चला आ रहा विवाद भी समाप्त हो गया। साझा उपयोग की भूमि और रास्तों का भी व्यवस्थित निर्धारण कर दिया गया।

लाभार्थी किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। शिविर में विधायक श्री संजीव बेनीवाल ने ग्रामीणों को इस अभियान का उद्देश्य और उपयोगिता समझाई तथा कहा कि किसी भी पात्र का कोई भी कार्य बकाया नहीं रहना चाहिए, चाहे, फॉलो अप शिविर लगाकर उन्हें लाभान्वित करें।  

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786