Asia Cup: टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह पक्की, पाकिस्तान की उम्मीदें टिकीं!

दुबई 

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब ग्रुप से दूसरी टीम कौन सी क्वालिफाई करेगी इसके लिए यूएई और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की नजर होगी. लेकिन टीम इंडिया का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, सोमवार को ग्रुप ए की दो टीमों यूएई और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूएई ने ओमान को 42 रनों से हरा दिया. ये ओमान की लगातार दूसरी हार थी. जिससे उसका बाहर होना तय हो गया. वहीं, टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और क्वालिफाई कर लिया है.

टीम इंडिया ने पहले यूएई को बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट से रौंद दिया था. बता दें कि इस बार एशिया कप में पहली बार 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. 4-4 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप मे ंबांटा गया है. हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी.

अब समझें पूरा गणित

एशिया कप 2025 के ग्रप-ए में 4 टीमें- भारत-पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. भारत ने अबतक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान और यूएई को एक-एक मैच में जीत मिली है. जबकि ओमान को अपने दोनों मैच में हार मिली है. उसका रास्ता बंद हो गया है.

एशिया कप 2025 अंक तालिका

Group A

Teams P W L T N/R PTS. NRR
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/4.pngIND(Q)
2 2 0 0 0 4 +4.793
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/6.pngPAK
2 1 1 0 0 2 +1.649
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/21.pngUAE
2 1 1 0 0 2 -2.030
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/28.pngOMA
2 0 2 0 0 0 -3.375

Group B

Teams P W L T N/R PTS. NRR
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/8.pngSL
2 2 0 0 0 4 +1.546
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/1188.pngAFG
1 1 0 0 0 2 +4.700
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/2.pngBAN
2 1 1 0 0 2 -0.650
https://akm-img-a-in.tosshub.com/sites/live-score/resources-live/images/flag_img_c/19.pngHK
3 0 3 0 0 0 -2.151

 

पाकिस्तान की क्यों अटकीं हैं सांसें

17 सिंतबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में तय होगा कि आखिर सुपर-4 के लिए कौन सी टीम क्वालिफाई करेगी. अगर यूएई बड़ा उलटफेर करती है और पाकिस्तान को हरा देती है तो फिर यूएई क्वालिफाई कर जाएगी. हालांकि, नेट रन रेट के लिहाज से पाकिस्तान के पास बढ़त है. 

ऐसा रहा ओमान और यूएई का मैच

एशिया कप 2025 का 7वां मुकाबला आज मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बीच खेला गया. ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यूएई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शराफू और कप्तान वसीम की फिफ्टी के दम पर ओमान के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी ओमान की टीम महज 130 रनों पर सिमट गई.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786