आज बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट, 19 सितंबर तक 38 जिलों में संभावना

 पटना

बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। पटना, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 से 19 सितंबर तक पूरे बिहार में बारिश का आसार जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को गोपालगंज, सारण, नालंदा, पटना, वैशाली, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया है।

सीमांचल में आज भारी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 14 सितंबर को राज्य के उत्तर, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात  और तेज हवा चलने के आसार हैं। वहीं किशनगंज में एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश के आसार हैं। पूर्णिया, सुपौल, अररिया एवं कटिहार में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।  मौसम विभाग के अनुसार, 15 सितंबर से पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। साथ ही प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार हैं। वहीं अगले पांच दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786