बिहार में शुरू हो रही लग्जरी रेल यात्रा: 2 अमृत भारत, 1 वंदे भारत ट्रेन 15 से दौड़ेंगी

पटना 
बिहार के लोगों को दो अमृत भारत और एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया से वर्चुअली इन ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. इन नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही, साथ ही बिहार से लेकर दक्षिण भारत और पंजाब तक की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी. रेलवे की ओर से ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये ट्रेनें लग्जरी हैं, जिनमें में अल्ट्रा मॉडर्न कोच, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और यात्रियों की सहूलियत के लिए सुविधाएं मौजूद हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया से वर्चुअली नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे. इनमें जोगबनी-इरोड और सहरसा-छेहरटा, अमृतसर के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेनें और जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम शामिल है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सरस्वती चन्द्र के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग स्टेशनों से होकर किया जाएगा.

सहरसा-छेहरटा अमृत भारत
सहरसा-छेहरटा अमृत भारत ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट से होते हुए अमृतसर के पास छेहरटा तक जाएगी यानी ये ट्रेन बिहार को पंजाब से जोड़ेगी. इस ट्रेन का संचालन 15 सितंबर से शुरू होगा. 05531 ट्रेन सहरसा छेहरटा अमृत भारत साढ़े तीन बजे सहरसा से खुलेगी और 17 सितंबर को रात 2:00 बजे छेहरटा पहुंचेगी.

इस दौरान सहरसा-छेहरटा अमृत भारत ट्रेन 4 बजे सुपौल, साढ़े 4 बजकर 40 मिनट पर सरायगढ़, 5 बजकर 15 मिनट पर निर्मली, 6 बजकर 5 मिनट पर झंझारपुर, फिर 6 बजकर 35 मिनट पर सकरी, 7 बजकर 25 मिनट पर सिहो, 8 बजकर 45 मिनट पर सीतामढ़ी, 10 बजकर 25 मिनट पर रक्सौल, 11 बजकर 35 मिनट पर नरकटियागंज के साथ सभी स्टेशनों पर रुकते हुए छेहरटा पहुंचेगी.

जोगबनी-इरोड अमृत भारत
इसी के साथ जोगबनी-इरोड अमृत भारत ट्रेन-06602 पूर्णिया, कटिहार, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, नागपुर, विजयवाड़ा, पेरम्बूर और काटपाडी से होते हुए इरोड (तमिलनाडु) पहुंचेगी. ये ट्रेन बिहार को तमिलनाडु से जोड़ेगी. इस ट्रेन का उद्घाटन भी 15 सितंबर को ही जोगबनी से साढ़े तीन बजे होगा, जिसके बाद ये 3 बजकर 44 मिनट पर फारबिसगंज, 11 बजकर 45 मिनट पर हाजीपुर, अगले दिन 12 बजकर 2 मिनट पर सोनपुर, 12 बजकर 50 मिनट पर पाटलिपुत्र, 1 बजकर 13 मिनट पर दानापुर, 1 बजकर 43 मिनट पर आरा, 2 बजकर 31 मिनट पर बक्सर और 5 बजकर 15 मिनट पर डीडीयू समेत बाकी स्टेशनों पर रुकते हुए 18 सितंबर को 5 बजकर 20 मिनट पर ईरोड पहुंचेगी.

जोगबनी-दानापुर वंदे भारत
वहीं जोगबनी-दानापुर वंदे भारत-02631 ट्रेन फारबिसगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर से गुजरकर दानापुर तक जाएगी. वंदे भारत बिहार के अंदर ही चलेगी. हालांकि, इसका उद्घाटन भी 15 सितंबर को ही होगा. जोगबनी-दानापुर वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल- 02631 15 सितंबर को साढ़े तीन बजे फारबिसगंज से चलेगी और 11 बजकर 40 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी.

वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
15 सितंबर को जोगबनी-दानापुर वंदे भारत फारबिसगंज से साढ़े तीन बजे चलेगी. इसके बाद ये 3 बजकर 55 मिनट पर अररिया कोर्ट, 4 बजकर 50 मिनट पर पूर्णिया, 5 बजकर 26 मिनट पर बनमनखी, 5 बजकर 53 मिनट पर दौरम मधेपुरा, 6 बजकर 20 मिनट पर सहरसा, 7 बजकर 13 मिनट पर खगड़िया, 7 बजकर 36 मिनट पर सलौना, 7 बजकर 50 मिनट पर हसनपुर रोड, 8 बजकर 26 मिनट पर समस्तीपुर, 9 बजकर 5 मिनट पर मुजफ्फरपुर, 9 बजकर 50 मिनट पर हाजीपुर और 11 बजकर 40 पर दानापुर पहुंचेगी. 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786