एशिया कप में पाकिस्तान की तूफानी एंट्री, ओमान मात्र 67 रनों पर ढेर

दुबई 

 एशिया कप 2025 के मैच नंबर-4 में शुक्रवार (12 सितंबर) को पाकिस्तान और ओमान का मुकाबला हुआ. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया. मुकाबले में ओमान को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 67 रनों पर सिमट गई. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया.

टारगेट का पीछा करते हुए ओमानी टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. 50 रनों तक जाते-जाते ओमान की टीम के 8 विकेट गिर गए. कप्तान जतिंदर सिंह (1 रन) और ओपनर आमिर कलीम (13 रन) को पार्टटाइम स्पिनर सैम अयूब ने पवेलियन भेजा. वहीं मोहम्मद नदीम (3 रन) और हम्माद मिर्जा (27 रन) को चाइनामैन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने आउट किया. सुफियान महमूद (1 रन) को लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने चलता किया. जबकि विनायक शुक्ला 2 रन बनाकर रन आउट हुए.

इसके बाद तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने जिकरिया इस्लाम (0 रन) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वहीं शाहीन आफरीदी ने फैसल शाह (1 रन) को बोल्ड कर दिया, जिससे ओमान का स्कोर 50/8 हो गया. फिर फहीम अशरफ ने हसनैन शाह (1 रन) को बोल्ड करके ओमान को नौवां झटका दिया.

स्पिनर्स ने झटके कुल 6 विकेट
ओमान की ओर से शकील अहमद आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम और सैम अयूब ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि शाहीन आफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को भी एक-एक सफलता हाथ लगी. देखा जाए तो ओमान के 6 विकेट्स स्पिनर्स ने निकाले.

मोहम्मद हारिस ने जड़ी थी फिफ्टी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में सैम अयूब का विकेट गंवा दिया, जो खाता खोले बिना फैसल शाह की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद साहिबजादा फरहान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान हारिस ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी की. दूसरी ओर फरहान ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. आमिर कलीम ने फरहान (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

फिर आमिर कलीम ने ही बैक टू बैक बॉल पर मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा को चलता कर दिया. हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं सलमान खाता नहीं खोल पाए. हसन नवाज भी 9 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 120/5 हो गया. यहां से मोहम्मद नवाज (19 रन) और फखर जमां (नाबाद 23 रन) ने उपयोगी इनिंग्स खेलकर पाकिस्तान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ओमान की तरफ से आमिर कलीम और फैसल शाह ने तीन-तीन विकेट झटके.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786