बेटी की रसोई’ की संचालिका ज्योति राय को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान, डॉ. ई. बी. स्वामी नाथन ने किया सम्मानित

बेटी की रसोई संचालिका श्रीमती ज्योति राय (कलार)को प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय प्रेरक प्रवक्ता डॉ ई बी स्वामी नाथन ब्रह्मा कुमारी मूल्य उपवन अचार पुरा भोपाल द्वारा दिया  गया सम्मान।

 भोपाल
 दिनचर्या पशु पक्षी और मानव सेवा से शुरू होती है यह निरंतर 6 वर्षों से जरूरतमंदों को निशुल्क सेवा प्रदान करती आ आ रही है इनका साथ देते हैं इनके सुपुत्र भोपाल के जाने-माने बिजनेसमैन  नमन राय यह  अपने परिवार बालों का जन्मदिवस, और अपने सहयोगियों का जन्म दिवस पुण्यतिथि ,शादी की सालगिरह, इत्यादि, वृक्षारोपण के साथ  सेवा भारती के कुष्ठ आश्रम, दिव्यांग आश्रम कैंसर अस्पताल मे मनाती आई है   कुछ वर्षों पहले माउंट आबू से लौटते समय इन्होंने कचरे में से एक सज्जन को भोजन उठा कर खाते देखा तब से इनके मन में आया कि क्यों ना हम ऐसे जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था करे जहां प्रशासन भी नहीं  पहुंच पाता इस सेवा के लिए इन्होंने कदम आगे बढ़ा दिए शिव बाबा की कृपा से भोपाल के आसपास भी यह  कार्य निरंतर चल रहा है.

इन्हें अभी कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल  रही है  यह अपने परिवार दोस्तों के सहयोग से यह कार्य कर रही हैं इनका मुख्य उद्देश्य है  गो माता की सेवा और हर उस पीडि़त मानव की सेवा करना  क्योंकि सेवा में किसी से अपेक्षा नहीं की जाती  निस्वार्थ भाव से की गई सेवा ही सच्ची सेवा कहलाती है  इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें और भी कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है  इनको दिल्ली से राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त  हुआ है इस कामयाबी का श्रेय यह  अपने सभी साथियों को देती है  जिन्होंने इनका आज तक साथ दिया कई कठिनाइयों का सामना  करने के बाद भी इन्होंने अपने कदम पीछे नहीं किए और अपने आप को भाग्यशाली समझती  है कि यह सेवा कार्य के लिए  ईश्वर ने  मुझे चुना.

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786