21वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस: वनमंत्री केदार कश्यप ने रायपुर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

21वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस: वनमंत्री केदार कश्यप ने रायपुर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर। 21वें राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार 11 सितंबर 2025 को रायपुर स्थित राजीव स्मृति वन (ऊर्जा पार्क) के वन शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री श्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और शहीद वनकर्मियों को नमन किया।

कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ द्वारा किया गया। मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान कहा—
“आज का दिन भावनाओं से भरा हुआ है। हम उन वीर वन रक्षकों को स्मरण कर रहे हैं जिन्होंने जंगलों, प्राकृतिक संसाधनों और वन्य जीवों की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनकी शहादत हमें हमेशा पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी का अहसास कराती है।”

वन शहीदों के परिजनों का सम्मान

इस मौके पर वन मंत्री ने वन शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। वहीं छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष अजीत दुबे ने कांकेर वनमंडल में ड्यूटी के दौरान भालू के हमले से शहीद हुए श्री नारायण यादव को वन शहीद का दर्जा दिलाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा।

स्मारिका का विमोचन

वन शहीद दिवस पर मंत्री केदार कश्यप ने एक विशेष स्मारिका का भी विमोचन किया।

इतिहास की याद

गौरतलब है कि 11 सितंबर 1730 को राजस्थान के जोधपुर जिले के खेजड़ी गांव में पर्यावरण संरक्षण के लिए अमृता देवी और उनकी तीन बेटियों सहित 363 लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। पेड़ों की कटाई रोकने के लिए उन्होंने खेजड़ी वृक्षों से लिपटकर बलिदान दिया था। उनकी शहादत की स्मृति में ही हर वर्ष 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है।

कार्यक्रम में हुई व्यापक भागीदारी

कार्यक्रम में वन मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन बल प्रमुख) व्ही श्रीनिवास राव, वन कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष अजीत दुबे, प्रदेश महामंत्री दीपक तिवारी, संगठन सचिव पवन पिल्लै सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786