लॉस एंजिल्स
मार्वल की 'एवेंजर्स: डूम्सडे' की रिलीज में अभी एक साल से अधिक का वक्त बाकी है। लेकिन इस फिल्म का इंतजार और इसको लेकर फैंस की बेसब्री सीमाएं तोड़ रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्में लगातार पिटी हैं। जबकि सबसे फेरवेट सुपरहीरो आयरन मैन का किरदार निभाने वाले RDJ अब सबसे खतरनाक खलनायक डॉक्टर डूम बनकर आ रहे हैं। फैंस की बेसब्री और एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई, जब बुधवार को रूसो ब्रदर्स ने एक टीज पोस्ट शेयर किया। पहली नजर में तो इस ब्लर फोटो में कुछ नजर नहीं आता, लेकिन फैंस की बाज़ जैसी नजरों ने कुछ ऐसा ढूंढ़ निकाला है, जो फिल्म की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा है।
इंटरनेट यूजर्स ने रूसो ब्रदर्स के पोस्ट पर नजरें करम कीं, तो उन्हें इसके पीछे के मकसद पता लगा लिया। इस ब्लर फोटो को छोटा कर के देखने पर पता चलता है कि यह कोई ब्लैकबोर्ड है, जिस पर कुछ फॉमूर्ला जैसा लिखा है। अब फैंस अंदाजा लगा रहा है कि इसका कनेक्शन मार्वल की पिछली फिल्म 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' से है।
धुंधली तस्वीर का रीड रिचर्ड्स के ब्लैकबोर्ड से कनेक्शन!
रूसो ब्रदर्स ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धुंधली तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, 'डूम्सडे आ रही है।' अब, जिन लोगों ने जुलाई 2025 में रिलीज 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' देखी है, उन्हें पता होगा कि रीड रिचर्ड्स की भूमिका निभाने वाले पेड्रो पास्कल को फिल्म में कई बार ऐसे ही एक ब्लैकबोर्ड के सामने देखा गया। यही नहीं, फिल्म का अंत रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा रीड और सू के बच्चे को गोद में लिए जाने से होता है। यानी कहीं ना कहीं कहानी आपस में जुड़ी हुई जरूर है।
इंटरनेट यूजर्स की तेज नजरों ने पकड़ लिया ट्विस्ट
रेडिट और इंस्टाग्राम यूजर्स का भी मानना है कि मेकर्स की ओर से शेयर की गई यह तस्वीर 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' के कलाकारों एंट्री की ओर इशारा करती है। एक यूजर ने लिखा है, 'रीड रिचर्ड्स का ब्लैकबोर्ड?', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि यह रीड का चॉकबोर्ड है और वे पुल बना रहे हैं।'
रिचर्ड्स के नोट्स या मून नाइट के सिम्बल?
एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, 'लगता है इसे जूम करके कुछ इस तरह दिखाया गया है… रिचर्ड्स के नोट्स…? या मून नाइट के सिम्बल…? मुझे नहीं पता… कुछ भी हो सकता है।'
'डूम्सडे' के सेट से आए फोटो में दिखा था अंतरिक्ष यान
इससे पहले जुलाई महीने में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के सेट से भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हुई थी, जिसमें एबन मॉस-बचराच (द थिंग ऑफ फैंटास्टिक फोर), वायट रसेल (थंडरबोल्ट्स के अमेरिकी एजेंट) और डैनी रामिरेज एक अंतरिक्ष यान के कॉकपिट जैसी जगह के अंदर खड़े दिखाई दे रहे थे। वहां खिड़की के पैनल और हाई-टेक कंट्रोल सिस्टम से पता चलता है कि यह फैंटास्टिक फोर का वही जहाज हो सकता है, जिसका टीजर 'थंडरबोल्ट्स' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया था। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये कि फ्रेम के एक हिस्से में ब्लैक पैंथर का सूट और पैर की झलक भी दिखी।
मल्टीवर्स, डॉक्टर डूम और शूरी की खोज
'स्कूपर' की रिपोर्ट के मुताबिक, शूरी ही इनक्रशन्स की खोज करती है। मल्टीवर्स की जांच करते हुए, उसे पता चलता है कि अलग-अलग ब्रह्मांड एक-दूसरे से टकरा रहे हैं। एक होलोग्राम का उपयोग करके वह सैम, वोंग, ब्रूस बैनर और कैरल डेनवर्स को अपनी खोज के बारे में बताती है और उन्हें आने वाले खतरे के बारे में चेतावनी देती है।
'फैंटास्टिक फोर' और 'थंडरबोल्ट्स' आएंगे एकसाथ!
इस बीच, हमने देखा है कि 'फैंटास्टिक फोर' के अर्थ-616 पर कुछ घटनाएं घटती हैं। 'थंडरबोल्ट्स' सबसे पहले उनका सामना करते हैं। रीड रिचर्ड्स बताते हैं कि डॉक्टर डूम (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) ने उनके बेटे फ्रैंकलिन का किडनैप कर लिया है और वह गैलेक्टस का भी जिक्र करते हैं, जिसने पहले अपनी शक्तियों के कारण फ्रैंकलिन को पकड़ने की कोशिश की थी। बकी बार्न्स समझ नहीं पा रहा है कि वह डॉक्टर डूम के साथ इस स्थिति को कैसे संभाले, इसलिए वह सलाह के लिए सैम के पास जाता है। अब देखना यह है कि सभी सुपरहीरो पृथ्वी को बचाने के लिए कैसे एकजुट होते हैं।
'एवेंजर्स: डूम्सडे' रिलीज डेट
बहरहाल, सवाल कई हैं? साथ ही कई तरह की फैन थ्योरीज भी हैं। लेकिन इन सब की गुत्थी तब भी सुलझेगी, जब 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' रिलीज होगी।