दिल्ली और झारखंड में ISIS का आतंक फैलाने वाला नेटवर्क ध्वस्त, 8 गिरफ्तार

नई दिल्ली  
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने एक संयुक्त अभियान में ISIS से जुड़े एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई के तहत दिल्ली और झारखंड समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आतंकी मॉड्यूल पूरे देश में बड़े हमलों की साजिश रच रहा था।

कैसे हुआ पर्दाफाश?
दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर उन्होंने मुंबई के रहने वाले आफताब नाम के एक संदिग्ध आतंकी को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आफताब इस आतंकी मॉड्यूल का एक महत्वपूर्ण सदस्य है और वह दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी बरामद हुए हैं।

इसी ऑपरेशन के तहत झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रांची के लोअर बाजार स्थित एक लॉज में छापेमारी की। वहां से असहर उर्फ दानिश नाम के एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया है कि दानिश का संपर्क दिल्ली में पकड़े गए आतंकी आफताब से था।
 
छापेमारी में क्या-क्या मिला?
पुलिस ने रांची में जिस लॉज पर छापा मारा वहां से कई चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं। सूत्रों के अनुसार पुलिस को वहां से हथियार, विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं। इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जिनकी जांच जारी है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने देश के 12 से ज़्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। दिल्ली और झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क का असली मकसद क्या था और इनके निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे।

वहीं पुलिस ने बताया कि ISIS के इस मॉड्यूल का उद्देश्य भारत में अस्थिरता फैलाना और युवाओं को कट्टरपंथ की ओर मोड़ना था। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि इनकी साजिशों को पूरी तरह से नाकाम किया जा सके।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786