एशिया कप 2025: आज भारत vs UAE, 9 साल बाद टी20 में आमने-सामने

दुबई 

एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने 94 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। वहीं अब इस टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला भारत और यूएई की टीम के बीच होगा। आज होने वाला यह मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। लंबे समय बाद दोनों टीमें टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। भारत के कप्तान ने यह साफ कर दिया है कि वह यूएई को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। यूएई एक मजबूत और उभरती हुई टी20 टीम है।

आज भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम पूरे जोर के साथ मैदान में उतरेगी। बता दें, भारत और यूएई के बीच हुए एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भी भारत ने ही जीत दर्ज की थी। हालांकि, यूएई भी चाहेगा कि भारत को मजबूत टक्कर दी जाए और टूर्नामेंट की शुरुआत मजबूत रूप से की जाए।

किसका पलड़ा भारी, आइए जानते हैं

भारतीय टीम का दबदबा यूएई से कई गुना बेहतर है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत ने यूएई के खिलाफ अब तक खेले गए सभी मुकाबले जीते हैं। विशेष रूप से एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक कुल 43 जीत दर्ज की है, जबकि यूएई का प्रदर्शन फीका रहा है। अगर हम बात करें भारत और यूएई के बीच खेले गए अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बारे में तो भारत ने सारे ही मुकाबले जीते हैं। एशिया कप T20 प्रारूप में दोनों टीमों के बीच केवल एक मुकाबला हुआ है, जिसका परिणाम भी भारत के पक्ष में ही रहा था।

टूट जाएगा 300 का जादुई बैरियर? 

टी20 इंटरनेशनल में अब 300 रन का आंकड़ा सपना नहीं रह गया है. जिम्बाब्वे ने अक्टूबर 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 बनाकर इतिहास रच दिया, जबकि नेपाल ने मंगोलिया पर 314/3 जड़ा. भारत भी इस दौड़ में पीछे नहीं- हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ 297/6 और जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 283/1 का विशाल स्कोर बना चुका है. ये आंकड़े बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में 300 का जादुई बैरियर अब किसी भी बड़ी टीम के लिए दूर नहीं, खासकर भारत जैसी टीम, जिसके पास शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे धाकड़ ओपनर हैं, वो कभी भी इस आंकड़े को पार कर सकती है.

गिल और अभिषेक की कहानी

यह रिश्ता आज का नहीं है. गिल और अभिषेक की कहानी पंजाब के अंडर-14 कैंप से शुरू हुई थी. वहीं से अंडर-16, अंडर-19, राज्य टीम और फिर इंडिया की जूनियर टीमों में दोनों साथ-साथ आगे बढ़ते गए. टूर पर अक्सर दोनों रूममेट होते थे. कोच को बीच में आकर उन्हें अलग करना पड़ा, ताकि वे अन्य खिलाड़ियों से भी घुलें.

टीम इंडिया के अंडर-19 विश्व कप (2018) विजेता खिलाड़ी शिवम मावी याद करते हैं, 'टीम आउटिंग हो या डिनर, गिल और अभिषेक हमेशा साथ रहते थे.' एक किस्सा तो ऐसा भी है जब उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के जन्मदिन पर सरप्राइज दिया और केक उनके चेहरे पर लगा दिया.

भारत-यूएई का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और यूएई की सिर्फ एक बार भिड़ंत हुई है. यह मैच 2016 एशिया कप में हुआ था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट की बात करें तो तीन मुकाबलों में भारत ने यूएई को हर बार मात दी है. आखिरी बार दोनों टीमों ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे का सामना किया था.

हाल के प्रदर्शन की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने 24 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह आंकड़ा बताता है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली यह टीम खिताब की दावेदार क्यों मानी जा रही है.

भारत बनाम यूएई आज के मैच की पिच रिपोर्ट 

टीम इंडिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों के बीच एशिया कप टी20 टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। इस मैदान की बात करें तो साल के इस महीने में दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच मार्च की तुलना में ज्यादा हरी होगी, जिसका मतलब साफ है कि इस पिच पर अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। टीम इंडिया ने मार्च में यहां पर चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी और उस दौरान स्पिनर्स का बोलबाला रहा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों टीमें स्पिनर्स पर भरोसा जारी रखेंगी या फिर पिच पर घास को देखते हुए तेज गेंदबाजों पर भरोसा करेंगी। वैसे यहां बल्लेबाजों को भी रन बनाने के काफी मौके मिलने वाले हैं। दुबई के मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक स्कोर 212 रन है जो टीम इंडिया ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। अगर न्यूनतम स्कोर की बात करें तो ये 55 रन का स्कोर वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जब 2021 में इंग्लैंड ने उन्हें यहां मात दी थी। इस ग्राउंड पर सर्वाधिक लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है जब उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 184 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 145 रन है। अब तक इस मैदान पर 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं, जिनमें 46 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 47 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं।

दुबई के मैदान पर हुए पिछले 5 टी20 मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड 

तारीख दोनों टीमें स्कोरकार्ड मैच का नतीजा
20 अगस्त 2023 यूएई-न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड- 166/5, यूएई- 134/7 न्यूजीलैंड 32 रन से जीता
11 मार्च 2024 यूएई-स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड- 147/8, यूएई- 149/2 (17.4 ओवर) यूएई 8 विकेट से जीता
13 मार्च 2024 स्कॉटलैंड-यूएई स्कॉटलैंड- 121/8, यूएई- 112/9 स्कॉटलैंड 9 रन से जीता
14 मार्च 2024 यूएई-स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड- 94 ऑल-आउट, यूएई- 62 (15.2 ओवर) स्कॉटलैंड 32 रन से जीता
21 दिसंबर 2024 कुवैत-यूएई यूएई- 153/9, कुवैत- 151 (19.3 ओवर) यूएई 2 रन से जीता

भारत के लिए मुसीबत का विषय

विकेटकीपर-बल्लेबाज़ संजू सैमसन प्रैक्टिस सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। ऐसे में यह साफ नहीं है कि वह आगामी मैच में यूएई के खिलाफ टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं। हालांकि, भारत के पास जितेश शर्मा का विकल्प मौजूद है। जितेश ने हाल के कुछ समय में टी20 में शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है।

भारतीय टीम का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

यूएई टीम का स्क्वाड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फ़ारूक, मुहम्मद जवदुल्लाह, मुहम्मद ज़ोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786