ब्यूनस आयर्स
फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स 2026 में अर्जेंटीना का सामना वेनेजुएला से हुआ। इस मैच का आयोजन ब्यूनो आयर्स के मोन्यूमेंटल स्टेडियम में खेला गया। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का यह अर्जेंटीना में अपने देश की जर्सी में संभावित आखिरी मैच था। इसलिए मेसी के साथ-साथ फैंस भी काफी ज्यादा भावुक थे। इस मैच को और भी यादगार लियोनेल मेसी ने बना दिया। उन्होंने दो गोल किए और फैंस का जमकर मनोरंजन किया।
अर्जेंटीना ने 3-0 से वेनेजुएला को हराया
लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए मैच में पहला गोल दागा। यह गोल 39वें मिनट में आया। इसके बाद 76वें मिनट पर अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लौतारो मार्टिनेज ने गोल किया। फिर 80वें मिनट पर लियोनेल मेसी ने एक बार फिर अपना जादू दिखाया और गोल कर दिया। अर्जेंटीना में अपने संभावित फेयरवेल मैच में मेसी ने गजब प्रदर्शन किया। उन्होंने फैंस का जमकर मनोरंजन किया।
बता दें कि अर्जेंटीना ने पूरे मैच में 17 शॉट मारे थे। इसके अलावा उनकी बॉल पर 77 परसेंट पॉजेशन थी। पूरा स्टेडियम मेसी…मेसी… से गूंज रहा था। स्टेडियम में बैठे फैंस मेसी का नाम चिल्ला रहे थे और उन्हें वो इज्जत वो सम्मान दे रहे थे, जिसके वह हकदार थे।
फीफा वर्ल्ड कप 2026 में खेल सकते हैं मेसी
38 साल के लियोनेल मेसी ने अब तक अपने संन्यास को लेकर किसी प्रकार का कोई ऐलान नहीं किया है। अब इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि लियोनेल मेसी 2026 फीफा वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेंगे। यह उनके करियर का आखिरी वर्ल्ड कप होगा। मेसी हालांकि वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लियोनेल मेसी फिलहाल क्लब फुटबॉल इंटर मियामी के लिए खेल रहे हैं। एफसी बार्सिलोना छोड़ने के बाद लियोनेल मेसी कुछ वक्त पेरिस सेंट जर्मैन में खेले और फिर उसके बाद उन्होंने इंटर मियामी आने का फैसला किया।