इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एसेज सीरीज का खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की। इस जीत में पैट कमिंस ने 44 और नाथन लियोन ने 16 रनों की अहम पारी खेली।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास भी रच दिया है। जानकारी के अनुसार इंग्लैंड द्वारा मिले लक्ष्य को हासिल कर कंगारू टीम एजबेस्टन में 281 रन का पीछा करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पूर्व 281 रन का पीछा कर दक्षिण अफ्रीका ने मैच जीता था। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के साथ ही दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
इसके पूर्व एजबेस्टन मैदान पर इससे पहले तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज (208) 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया था।