BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने दिया पार्टी से इस्तीफा

मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले ही नेताओं का पार्टी बदलने का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी में नाराजगी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चुनावी साल में एमपी बीजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। भाजपा के पूर्व विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले पूर्व विधायक की नाराजगी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था।ध्रुव प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

चुनाव से पहले बीजेपी के नेताओं का रुठने का दौर जारी है। अब पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ध्रुव प्रताप कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा- पार्टी और संगठन अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुके हैं, यही कारण है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं।कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं

आपको बता दें कि बीते दिनों ध्रुव प्रताप सिंह की नाराजगी का एक वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। वहीं उनके इस्तीफे के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि वे समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले सकते है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786