CM सैनी का तीखा हमला: राहुल गांधी का इलाज तांत्रिक से कराने की दी सलाह

कुरुक्षेत्र
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने चुटीले अंदाज में राहुल गांधी और कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले बोले। बुधवार को पिपली की अनाजमंडी में प्रजापति परिवारों को पात्रता प्रमाण पत्र वितरण समारोह के बाद आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा चुनावों और ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर कहा कि यदि चुनाव में गड़बड़ी होती तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी चुनाव नहीं जीत पाते। हरियाणा में कांग्रेस 10 सीटें 100 से एक हजार वोटों के अंतर से जीती है। यदि गड़बड़ी होती तो कांग्रेस वे सीटें न जीतती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है। राहुल गांधी को तांत्रिक से इलाज कराना चाहिए ताकि उनका दिमाग ठीक रहे। अगर राहुल गांधी का तांत्रिक से भी इलाज नहीं होता तो स्पष्ट है कि झूठ का कोई इलाज नहीं है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता समझदार है और कांग्रेस की सच्चाई जानती है। कांग्रेसी नेता कहते रहे कि यदि तीसरी बार नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो संविधान को खतरा हो जाएगा। राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेता संविधान को साथ लेकर प्रचार करते रहे, परंतु देश की जनता ने इनकी झूठी बातों पर विश्वास नहीं किया और तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। हरियाणा में भी तीसरी बार नॉन स्टॉप भाजपा की सरकार बनी।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए पूरी तरह बौखला चुकी है। कांग्रेस ने 55 साल राज करके देश का कोई विकास नहीं किया और अब भाजपा के शासन में मजबूती से हो रहे विकास को देखकर कांग्रेसी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि राजनीति की प्रबल इच्छा रखने वालों के कारण इस देश का बंटवारा हुआ था।

विभाजन के दौरान परिवारों के सदस्य बिछड़ गए, बेटियों व बच्चों को मार दिया गया। आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन की पीड़ा झेलने वाले परिवारों के दर्द को समझा है और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने की पहल की है। इस अवसर पर उनके साथ विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी थे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786