दलीप ट्रॉफी में शमी की नजर दमदार वापसी पर

नई दिल्ली
पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की नजरें इस माह के अंत में शुरु हो रहे दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेंगी। शमी इसमें अपनी फिटनेस के साथ ही लय हासिल करके राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना चाहते हैं। उनके लिए ये हालांकि आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले कुछ समय में कई युवा गेंदबाजों ने अपने अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बनायी है। इस को देखते हुए शमी आजकल कड़े अभ्यास में लगे हैं। वह कभी लाल तो कभी सफेद गेंद से अभ्यास करते दिखे हैं। 

शमी को फिट नहीं होने के कारण ही इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया था। आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। उनकी टेस्ट टीम में में वापसी का भी सवाल उठता रहा है पर अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। दलीप ट्रॉफी में उनकी गेंदबाजी पर सब कुछ निर्भर करेगा, क्योंकि उन्होंने 2023 विश्व कप के बाद अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। शमी को दलीप ट्रॉफी के इस सीजन के लिए पूर्वी क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया है। 

नवंबर में पिछले साल उन्होंने अंतिम बार रणजी ट्रॉफी में लाल गेंद से खेला था। इसके बाद से ही वह फिर से फर्स्ट क्लास मैच में नजर आएंगे। पूर्वी क्षेत्र से वह अपने अभियान की शुरुआत बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से करेंगे। शमी के करीबी का कहना है कि वह अभी अपने घर स्थित अकादमी में भी अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार अगर शमी दिलीप ट्रॉफी में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हैं, तो उनपर ध्यान दिया जाएगा क्योंकि उनकी क्षमताओं को सभी जानते हैं। 

 

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786