पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए इंटरमीडिएट कक्षा 11 में प्रवेश हेतु स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र छात्र ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के जरिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर जारी रहेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार OFSS स्पॉट एडमिशन पोर्टल 2025 तीन श्रेणियों के छात्रों के लिए खुला है। पहली श्रेणी में वे छात्र आते हैं जिन्हें पहले जारी की गई तीन मेरिट सूचियों में से किसी में भी सीट आवंटित नहीं हुई थी। दूसरी श्रेणी में वे छात्र शामिल हैं जिन्होंने पहले OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं किया था। तीसरी श्रेणी में वे छात्र हैं जो किसी भी सूची में चयनित हुए थे, लेकिन प्रवेश नहीं लिया।
पहली मेरिट सूची 4 जून, दूसरी 15 जुलाई और तीसरी 28 जुलाई को जारी की गई थी। ऐसे सभी पात्र छात्र अब 5 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इतना लगेगा आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार अब तक OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें पहले पोर्टल पर पंजीकरण कर सामान्य आवेदन पत्र (CAF) भरना होगा। इसके बाद 350 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। पंजीकरण के बाद, छात्रों को CAF प्रिंट कर उस पर हस्ताक्षर करने होंगे और इसे अपनी पसंद के संस्थानों में निर्धारित दो-दिवसीय विंडो के भीतर जमा करना होगा।
6 अगस्त को जारी होगी चयन सूची
बोर्ड के अनुसार, 6 अगस्त 2025 को विद्यालयों को स्पॉट नामांकन की चयन सूची जारी करनी होगी। इसकी जानकारी सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को मोबाइल नंबर और ई-मेल के माध्यम से भी भेजी जा सकती है। यदि किसी संस्थान को रिक्त सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो उसी दिन यानी 6 अगस्त 2025 को प्रतीक्षा सूची भी प्रकाशित करनी होगी। चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 6 से 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।
पहले चयनित छात्रों के लिए निर्देश
वे छात्र जिन्हें किसी भी चयन सूची में सीट आवंटित की गई थी लेकिन उन्होंने प्रवेश नहीं लिया, उनकी उम्मीदवारी रद्द हो गई है। ऐसे उम्मीदवार अगर अब प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उन्हें नए आवेदकों की तरह ही प्रक्रिया अपनाते हुए OFSS पोर्टल के माध्यम से फिर से आवेदन करना होगा।