हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स के को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त विभाग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार एक ही बार में 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता में इजाफा किया है। जानकारी के अनुसार पहले कर्मचारियों को 212 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था, जिसको अब बढ़ाकर 221 प्रतिशत कर दिया गया है।जनवरी से मिलेगा फायदा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा जनवरी से मिलेगा। यानी कर्मचारियों को 5 महीने के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा। आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में अभी भी छठे वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को सैलरी दी जा रही है। वहीं हरियाणा में सांतवा वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जा रही है, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा यह फैसला छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी लेने वालों के लिए लिया गया है। बता दें कि पिछले महीने ही हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया था। कर्मचारियों को इसका फायदा जनवरी महीने से मिला था। इस ऐलान से 2 लाख 85 हजार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ गई थी।









