महाकाल विवाद पर भाजपा ने विधायक गोलू शुक्ला को लगाई फटकार, बेटे का किया था समर्थन

इंदौर

इंदौर-3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की हालिया हरकतों को लेकर भाजपा संगठन ने सख्त रुख अपनाया है। बेटे रूद्राक्ष द्वारा उज्जैन के महाकाल मंदिर और देवास के चामुंडा मंदिर में पुजारियों के साथ की गई बदसलूकी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद ने मंगलवार को विधायक शुक्ला को पार्टी कार्यालय बुलाकर फटकार लगाई।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि यदि अगली बार बेटे ने ऐसा कोई कृत्य किया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी। संगठन ने दो बार मंदिरों में हुए विवाद को गंभीरता से लिया है। महाकाल मंदिर में रूद्राक्ष द्वारा जबरन गर्भगृह में प्रवेश करने की कोशिश और चामुंडा टेकरी पर पुजारी से मारपीट की घटनाएं भाजपा नेतृत्व की नजर में अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखी गई हैं।

सुबह विधानसभा पहुंचे विधायक गोलू शुक्ला से जब मीडिया ने बेटे के उज्जैन मंदिर में किए गए विवाद पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- मैं अपने बेटे के साथ हूं। इस बयान के बाद गोलू शुक्ला को पार्टी संगठन ने तलब कर लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने गोलू शुक्ला को बेटे द्वारा किए गए विवाद के बाद दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की।

जबरदस्ती घुसे गर्भगृह में विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा पिछले रविवार की रात उज्जैन पहुंची थी। सावन के दूसरे सोमवार तड़के करीब ढाई बजे भस्म आरती के पट खुलने के बाद गोलू शुक्ला अपने समर्थकों के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। बेटा रुद्राक्ष भी साथ था। मंदिर प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि परमिशन सिर्फ गोलू शुक्ला को दी गई थी।

उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष जबरन घुस गया। इस दौरान मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने उसे रोकने की कोशिश की, तो रुद्राक्ष ने उसे धमकाया। इस दौरान विधायक गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। दोनों ने करीब 5 मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की।

विधायक बोले- 5 लोगों की परमिशन थी मंदिर में विवाद के मामले पर रुद्राक्ष के पिता और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने कहा- हमारे पास परमिशन थी। बिना परमिशन हम कोई काम नहीं करते। मंदिर प्रशासक और कलेक्टर ने 5 लोगों का परमिट दिया था। दर्शन के दौरान कर्मचारी ने रोकने की कोशिश की, तो हल्की-फुल्की कहासुनी हुई।

तीन महीने पहले भी देवास के टेकरी माता मंदिर पर भी किया था विवाद इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने तीन महीने पहले देवास के टेकरी माता मंदिर पहुंचकर आधी रात को विवाद किया था। रुद्राक्ष जिन कारों के काफिले के साथ आधी रात में देवास की माता टेकरी पर पहुंचा था, उसमें से लाल बत्ती और हूटर लगी एक कार को उज्जैन की पॉश कॉलोनी से जब्त किया था।

देवास पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान की। इनमें से एक कार MP 13 ZD 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश चांदवानी की निकली। इसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम रविवार रात 11 बजे उज्जैन में विद्यानगर पहुंची थी। घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है।

चार माह में दो घटनाएं बनीं कारण
21 जुलाई को महाकाल मंदिर में गर्भगृह में घुसने को लेकर विवाद हुआ, जबकि कुछ माह पहले देवास की चामुंडा माता टेकरी पर भी विधायक के बेटे द्वारा पुजारी से मारपीट का मामला सामने आया था। इन दोनों घटनाओं से संगठन में नाराजगी बढ़ी, जिसके बाद विधायक को स्पष्ट संदेश दिया गया कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786