मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली का शव लकड़ी के सहारे कंधे पर ढोकर पहुंचे जवान

कांकेर |  धुर नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के छोटेबेठिया में मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली को  मार गिराया। मौके पर जवानों ने एक रायफल भी बरामद की है। इसके बाद मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली का शव जवान नदी पार करते हुए लकड़ी के सहारे कंधे में ढोकर कैंप पहुंचे। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है। बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान पहुंचे थे। इस पूरे मामले की बस्तर आईजी सुंददराज पी ने खुद पुष्टि की है। इस घटना के बारे में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।

महिला नक्सली का शव लकड़ी के सहारे कंधे पर ढोकर पहुंचे जवान

जानकारी के मुताबिक पुलिस को छोटेबेठिया क्षेत्र में आरकेबी डिवीजन सचिव, मेंढकी एलओएस कमाण्डर के साथ करीब 20-25 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और बीएसएफ 132 बटालियन के जवानों को संयुक्त रूप से कोटरी नदी के पूर्वी क्षेत्र के ग्राम आमातोला, बिनागुण्डा और कालपर की ओर ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।

गश्त के दौरान जवान आगे बढ़ रहे थे, तभी सोमवार (12 जून) की सुबह करीब 7 बजे बीनागुंडा के पास घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जान बचाकर भाग निकले। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग शुरू की। इसमें एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है।

बड़ी वारदात के फिराक में हैं नक्सली

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली इन दिनों जनपितुरी सप्ताह मना रहे हैं और पूरे संभाग में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल और डीआरजी के साथ ही स्थानीय पुलिस बल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है। कांकेर जिले के छोटेबेठिया इलाके में पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिल रही थी।

वहीं नक्सलियों ने कुछ दिन पहले इस इलाके में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में भी बाधा पहुंचाते हुए ठेकेदार के पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इसके साथ ही मजदूरों को काम बंद करने की चेतावनी दी थी, इसके बाद से लगातार बीएसएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी के साथ एसटीएफ के जवान इस इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे थे।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786