भारतीय शेयर बाजार, शानदार तेजी पर खुला, सेंसेक्स 377 अंकों की उछाल के साथ 62,000 पर

Share Market: लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) तेजी के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 377 अंकों की उछाल के साथ 61,937 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंकों की उछाल के साथ 18,287 अंकों पर खुला है। बाजार में ये तेजी बैंकिंग और एफएमसीजी स्टॉक्स में खऱीदारी के चलते आई है।

आज की ट्रेडिंग में बैंक निफ्टी में शानदार तेजी देखी जा रही है। 0.80 प्रतिशत या 349 अंकों के उछाल के साथ 44000 के ऊपर बैंक निफ्टी कारोबार कर रहा है। IT, Auto, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी है।

इन पर रहेगी नजर

आज ITC और भारतीय स्टेट बैंक के नतीजे आने वाले हैं जिसके चलते इनके शेयर पर नजर रहने वाली है। वहीं HDFC बैंक में SBI फंड्स मैनेजमेंट के 9.99 प्रतिशत खरीदने की आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद शेयर में हरकत देखी जा सकती है। इसके अलावा गेल, इंडिगो, आरईसी, वेदांत फैशंस के शेयर पर नजर रहेगी जो अपना ओएफएस लेकर आई है।

एशियाई बाजारों में तेजी

एशियाई बाजार शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। दरअसल अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। जिसके चलते भारत समेत एशियाई बाजारों में तेजी है। डाओ जोंस 408, नैसडैक 157, और एस एंड पी 49 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ था। वहीं एशियाई बाजारों में निकेई 1.49 फीसदी, हैंगसेंग 1.27 फीसदी, ताईवान 1.09 फीसदी, कोस्पी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?