रायपुर। पुलिस ने राजधानी के धरसींवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चरौदा क्रिकेट ग्राऊण्ड पास दो व्यक्तियों को आईपीएल के पंजाब कोलकाता नाईट्स बनाम गुजरात टाईटन्स के मध्य होने वाले मैच में सेटअप लगाकर ऑनलाईन सट्टा संचालन करते गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।
शनिवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत चरौदा क्रिकेट ग्राऊण्ड पास दो व्यक्तियों द्वारा आईपीएल के पंजाब कोलकाता नाईट्स बनाम गुजरात टाईटन्स के मध्य होने वाले मैच में सेटअप लगाकर ऑनलाईन सट्टा संचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी धरसींवा के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान जाकर हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग ठाकुर उर्फ मोन्टू ठाकुर निवासी खमतराई तथा 1 नाबालिग था। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे मोबाईल फोन एवं लैपटॉप को चेक करने पर दोनो के द्वारा कोलकाता नाईट्स बनाम गुजरात टाईटन्स के मध्य होने वाले मैच में सट्टा का संचालन करना पाया गया। जिस पर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 नग लैपटॉप, 8 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 85 हजार रूपये जप्त कर सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।