पं. दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ साइंस एंड आयुष विवि ने बीएएमएस फर्स्ट, सेकंड व थर्ड ईयर मुख्य परीक्षा का टाइम-टेबल घोषित कर दिया है। परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। अंतिम पर्चा 8 अप्रैल को होगा। इसके लिए रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर व राजनांदगांव कॉलेजों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में बीएएमएस कोर्स का संचालन छह कॉलेजों में किया जा रहा है। विवि के अधिकारियों ने बताया कि इस विषय के छात्र 21 फरवरी तक कॉलेजों में तथा कॉलेज 24 फरवरी तक विवि में फार्म जमा कर सकेंगे। 200 रुपए प्रतिदिन विलंब शुल्क के साथ 28 फरवरी तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
परीक्षा के लिए 3000 रुपए शुल्क तय किया गया है। बीएएमएस के सभी कॉलेजों को 29 अप्रैल तक प्रेक्टिकल कंप्लीट कराने कहा गया है। ताकि रिजल्ट निकालने में देरी न हो। प्रायोगिक परीक्षा की सूचना अनिवार्य रूप से छात्रों को दी जाए ताकि सभी छात्र इसमें तय तारीख को शामिल हो सकें। कॉलेजों को छात्रों के आवेदन सॉफ्ट और हार्ड दोनों रूप में भेजने होंगे। कॉलेज प्रबंधन से कहा गया है कि प्रैक्टिकल कराने और आवेदन भेजने का काम तय समय में पूरा कर लिया जाए। इससे परीक्षा आयोजित करने और नतीजों को जारी करने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सभी काम तय समय पर पूरे हो सकेंगे।