दिल्ली में दिनदहाड़े गार्ड को गोली मारकर कैश वैन को लूटा, आरोपी बदमाश फरार

दिल्ली पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है. लूटी गई रकम करीब 8 लाख रुपये है.

Text Size:  

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद में एक बदमाश ने मंगलवार को एक कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग करके लूट लिया. इस दौरान गार्ड की मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी है.

पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान 55 वर्षीय जय सिंह के रूप में हुई है. लूटी गई रकम करीब 8 लाख रुपये है. वजीराबाद थाने में शाम करीब 5 बजे गोली चलने और कैश वैन लूटने की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि कॉल सही थी.

शाम करीब 4:50 बजे जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई एटीएम में कैश जमा करने के लिए एक कैश वैन पहुंची. लेकिन, एक व्यक्ति ने पीछे से आकर कैश वैन के गार्ड पर फायरिंग कर दी. रुपए लेने के बाद वह फरार हो गया.

घायल गार्ड को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मामले में आगे कार्रवाई जारी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

दिल्ली क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में लूटपाट के मामले 2021 के 1,110 मामलों से बढ़कर 2022 में 1,221 हो गए. इसमें कहा गया है कि चोरी की 2021 में 1,362 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि 2022 में ये 112 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,893 रहीं. सामान छीनने के मामलों में 12 फीसदी और घातक दुर्घटनाओं में 18 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786