सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत 14 घायल:ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में हुई टक्कर, 4 गंभीर; मड़ई मेले में शामिल होने जा रहे थे

छत्तीसगढ़/दुर्ग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गई है। जिसके चलते 2 लोगों की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार लोग सुपेला भीम नगर से अपने रिश्तेदार के यहां मड़ई मेला देखने जामगांव बटरेल जा रहे थे। इस दौरान उतई थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है।

पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर तीन बजे स्कार्पियो सीजी 07 बीएन 3604 में 15 छोटे बड़े लोग बैठकर सुपेला भीमनगर भिलाई से अपने ग्राम बटरेल जामगांव जा रहे थे। शाम 5 बजे के करीब जैसे ही धौराभाठा मोड़ के पास पहुंचे थे कि एक ट्रैक्टर जो गाड़ाडीह से सेलूद की ओर आ रही स्कॉर्पियों से टकरा गया। ट्रैक्टर और स्कॉर्पियों में आमने सामने इतनी तेज टक्कर हुई उसमें सवार चुरामन राहुलकर (55 साल) और सुमित्रा पति बद्रीनाथ (60 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर सवार एक युवक सहित 14 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उधर, घायलों को तुरंत ही जिला अस्पताल भेजा गया था। जहां 4 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भिलाई के निजी अस्पताल में भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर कांग्रेस विधायक अरुण वोरा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की है। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

हादसे के बाद 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे में 14 लोग घायल

भगवती साहू पति हेमराज साहू (45 साल)
हेमिन साहू पति मनोज साहू (32 साल)
तृषिका साहू पिता संतोष साहू (09 साल)
बद्री प्रसाद (60 साल)
श्रद्धा राहुलकर पिता मुकेश राहुलकर (9 साल)
चमन साहू पिता स्व0 संतोष साहू (13 साल)
लोकेश्वरी साहू पिता स्व0 मनोज साहू (13 साल)
खिलेन्द्र साहू पिता परमेश्वर साहू (10 साल)
निशा साहू पिता स्व0 मनोज साहू (07 साल)
योगिता साहू पति स्व0 संतोष साहू (36 साल)
मनोज साहू पिता बरातू साहू (33 साल)
आफताब पिता सामुद उम्र (26 साल) (स्कॉर्पियों का चालक)
अंजली साहू पिता मनोज साहू (10 साल) निवासी भीमनगर सुपेला भिलाई
मनीष साहू पिता बरातू राम (33 साल) (ट्रैक्टर का हेल्पर) निवासी चुलगहन थाना रानीतराई जिला दुर्ग

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786