छत्तीसगढ़ का अमृतकाल अंजोर विजन 2047: विकसित राज्य बनने की दिशा में बड़ा कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य को विकसित भारत की दिशा में अग्रसर करने के लिए “अमृतकाल अंजोर विजन 2047” जारी किया है। इस महत्वाकांक्षी दस्तावेज़ की जानकारी राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सार्वजनिक रूप से दी। उन्होंने बताया कि यह विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने से प्रेरित है और छत्तीसगढ़ इसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

विजन डॉक्यूमेंट में स्पष्ट रणनीतियों और दीर्घकालिक लक्ष्यों को शामिल किया गया है। इसमें अगले पांच वर्षों में राज्य के सकल घरेलू राज्य उत्पाद (GSDP) को 5 लाख करोड़ से बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं, वर्ष 2047 तक GSDP को 75 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना है।

अमृतकाल अंजोर विजन 2047 में कई अन्य महत्वपूर्ण लक्ष्य भी शामिल हैं:

  • राज्य में 100% साक्षरता दर प्राप्त करना।

  • 27% शहरीकरण दर के साथ संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास।

  • 44% वन क्षेत्र को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित कर हरित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना।

  • रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे के माध्यम से लॉजिस्टिक हब की स्थापना।

  • स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करना।

  • स्मार्ट शहर और पर्यावरण-संवेदनशील योजनाओं के जरिये टिकाऊ विकास को प्राथमिकता देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786