मुंगेली : शिक्षकों पर लगातार सख्ती के बावजूद कुछ शिक्षक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। मुंगेली जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिंघनपुरी में प्रधानपाठक सतनाम दास शराब के नशे में स्कूल पहुंचे, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। नशे की हालत में उन्होंने स्कूल परिसर में हंगामा किया और खुद को कमरे में बंद कर लिया।
ग्रामीणों और शिक्षकों की कोशिशें हुईं नाकाम
यह घटना 10 जुलाई की है। स्कूल खुलते ही शिक्षक व ग्रामीणों को प्रधानपाठक की हरकतें संदिग्ध लगीं। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो मामले की जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) प्रतिभा मंडलोई को दी गई।
BEO ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया दरवाजा
BEO प्रतिभा मंडलोई खुद मौके पर पहुंचीं और काफी समझाइश के बाद दरवाजा खुलवाया। प्रधानपाठक की हालत देखकर अधिकारी हैरान रह गए। उन्हें तत्काल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
वीडियो वायरल, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देश पर और BEO की रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी सीके धृतलहरे ने प्रधानपाठक सतनाम दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।