Breaking ACB की बड़ी कार्रवाई : स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट की 54 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

मुंगेली।मुंगेली में एसीबी की कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग के अकाउंटेंट को 54,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बृजेश सोनवानी बीएमओ कार्यालय मुंगेली में पदस्थ है और उसे ग्राम फंदवानी निवासी सेवानिवृत्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षक ललित सोनवानी की शिकायत पर पकड़ा गया है।

शिकायतकर्ता ललित सोनवानी 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे। उनका आरोप है कि ग्रेच्युटी और अन्य सेवा निवृत्ति लाभ की प्रक्रिया में तेजी लाने के एवज में बृजेश सोनवानी ने उनसे 61,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की जांच के दौरान आरोपी द्वारा 7,000 रुपये पहले ही लिए जा चुके थे। शिकायत की जांच की गई उसके बाद के एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई,और प्रार्थी को शेष 54,000 रुपये के साथ आरोपी के पास भेजा गया।

आरोपी ने तखतपुर स्थित रियांश होटल के पास एक ढाबे में जैसे ही रिश्वत की राशि ली एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि एसीबी द्वारा मुंगेली जिले में पिछले सात महीनों में यह छठवीं बड़ी कार्रवाई है। पूर्व में शिक्षा, राजस्व पुलिस और बिजली विभाग से जुड़े कई अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध भी इसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786