“जहाँ पवन बड़जात्या, वहाँ संगठन की शक्ति – हर व्यापारी की अब होगी बुलंद बात”
दुर्ग, 16 जून 2025।
देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की दुर्ग जिला इकाई को एक ऊर्जावान, अनुभवी और दूरदर्शी नेतृत्व प्राप्त हुआ है। श्री पवन बड़जात्या को आगामी दो वर्षों के लिए कैट दुर्ग जिला चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस घोषणा के साथ ही जिलेभर के व्यापारियों में उत्सव और उम्मीद की लहर दौड़ गई है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं भारत सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, महामंत्री श्री सुरिंदर सिंह तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल की संयुक्त अनुशंसा से सम्पन्न हुई। कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा श्री अमर पारवानी को चेयरमैन नियुक्ति के लिए अधिकृत किया गया था, जिनके मार्गदर्शन में श्री पवन बड़जात्या के नाम का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया और सर्वसम्मति से पारित किया गया।
यह निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद प्रवीण खंडेलवाल के निर्देशन में लिया गया।
—
पवन बड़जात्या – अनुभव, समर्पण और संगठन की मिसाल
पूर्व अध्यक्ष – दुर्ग कपड़ा मार्केट, जहाँ उनके नेतृत्व में थोक कपड़ा बाजार की नींव रखी गई।
वर्तमान अध्यक्ष – हटरी बाजार व्यापारी संघ, जहाँ उनकी निर्णायक भूमिका हमेशा सराही जाती रही है।
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ, लघु उद्योग भारती और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स जैसी संस्थाओं में भी सक्रिय भागीदारी।
मिलनसार व्यक्तित्व, निस्वार्थ सेवा भाव और संगठनों को जोड़ने की अद्वितीय क्षमता के कारण व्यापारिक समाज में उन्हें “भीष्म पितामह” की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
—
व्यापारी संगठनों ने दी बधाई, जताया विश्वास
प्रकाश सांखला ने कहा –
> “पवन जी के नेतृत्व में दुर्ग व्यापार को नई दिशा मिलेगी। उनका अनुभव और संगठन निर्माण की क्षमता अद्वितीय है।”
पायल जैन ने कहा –
> “वे केवल चेयरमैन नहीं, हम व्यापारियों के पथप्रदर्शक हैं। उनकी दूरदर्शिता प्रेरणादायक है।”
राजेश नाहटा ने कहा –
> “पवन जी के पास हर व्यापारी के लिए समाधान है, और अब कैट दुर्ग को नई पहचान मिलेगी।”
इसके अलावा प्रकाश गोलछा, प्रहलाद कश्यप, मोहम्मद अली हिरानी, विनय कश्यप, राकेश सकलेचा, आशीष खंडेलवाल, श्रेयांश नाहटा, विजय जैन, राजेश छाबड़ा, राकेश काला, संजय बोहरा समेत सैकड़ों व्यापारियों ने श्री बड़जात्या को बधाई दी और उनके नेतृत्व में व्यापारिक हितों की मजबूती का भरोसा जताया।
—
“अब दुर्ग व्यापार तैयार – नव ऊर्जा, नव विस्तार”
श्री पवन बड़जात्या की नियुक्ति के साथ ही व्यापारिक संगठनों में नई आशा का संचार हुआ है। व्यापारी समुदाय इस निर्णय को संगठन की मजबूती और व्यापारिक हितों की दिशा में एक निर्णायक कदम मान रहा है।
– संवाददाता