जांजगीर-चांपा : शिवरीनारायण थाना पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि केरा रोड की ओर से एक मालवाहक वाहन में अवैध रूप से गाय और बैल का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका, तलाशी में वाहन से 7 मवेशी बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बिना वैध दस्तावेजों के इन मवेशियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहा था।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु:
- 7 मवेशियों को किया गया बरामद
- पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज
- तस्करी में उपयोग किया गया वाहन जब्त
- आरोपी से पूछताछ जारी, नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश
शिवरीनारायण पुलिस की तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में गौ-तस्करी पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस अब पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।