इंडोनेशिया के बाली में छुट्टी मनाने गए 65 लोगों के साथ डूबी फेरी, दो की मौत; बढ़ सकता है आंकड़ा, रेस्क्यू जारी

बाली। इंडोनेशिया के बाली में 65 लोगों को लेकर जा रही फेरी (मध्यम आकार की नाव) डूब गई। फेरी डूबने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्थानीय पुलिस और बचावकर्मियों ने बताया कि इंडोनेशिया में बाली के पास 65 लोगों को ले जा रही नौका डूब गई। हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई।

राहत और बचाव कार्य चला रहे दल के साथ मौजूद बन्युवांगी के पुलिस प्रमुख रामा समतामा पुत्रा ने बताया कि दो शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 20 लोगों को बचा लिया गया है। कई लोग घंटों तक तेज पानी में बहते रहने के कारण बेहोश हो गए। दो टग बोट और दो इन्फ्लेटेबल बोट सहित नौ नावें लापता लोगों की तलाश में लगी हुई हैं। रेस्क्यू टीम ने बताया कि रात के अंधेरे में 2 मीटर तक ऊंची लहरों के कारण राहत और बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

20 लोगों को किया रेस्क्यू, 43 लोगों की तलाश जारी
इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के पास छोटी नाव डूबने के कारण 65 लोग डूब गई। राहत और बचाव कर्मियों ने बताया कि हादसे के बाद लापता हुए 43 लोगों की तलाश की जा रही है। इस नाव पर 53 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 14 ट्रकों सहित 22 वाहन भी थे।

नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी ने एक बयान में कहा, बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना हुई फेरी लगभग आधे घंटे बाद डूब गई। नाव का नाम केएमपी टुनु प्रतामा जया (The KMP Tunu Pratama Jaya) है। इसे 50 किलोमीटर की यात्रा कर बाली के गिलिमनुक बंदरगाह जाना था।

इंडोनेशिया में नौका दुर्घटनाएं आम
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में नौका दुर्घटनाएं आम बात हैं। 17 हजार से अधिक द्वीपों वाले इस देश में परिवहन के लिए अक्सर नौकाओं का उपयोग किया जाता है। हालांकि, सुरक्षा मानकों और नियमों का भी बड़े पैमाने पर उल्लंघन होता है, जिसके कारण हादसे भी होते हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786