छत्तीसगढ़ की राजनीति इस वक्त एक चौंकाने वाली घटना को लेकर गर्म है—कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया। यह घटना उस समय हुई जब NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी।
बैठक के दौरान दीपक बैज कुछ देर के लिए बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति कार्यकर्ता बनकर हॉल में घुसा और उनका मोबाइल चोरी कर ले गया। खम्हारडीह थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
दीपक बैज ने खुद कहा, “बैठक के बाद फोन नहीं मिला, शायद भूल गया हूं। पर यह चिंता की बात है कि इतने सुरक्षित भवन में ऐसा कैसे हुआ?” उन्होंने संदेह जताया कि कुछ असामाजिक तत्व बैठक में घुस आए होंगे।
इस घटना पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “जब बैठक में तय लोग ही थे तो फोन कैसे गायब हुआ? क्या वहां CCTV नहीं है?” वहीं भाजपा नेता केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा, “बैज बताएं उन्हें शक किस पर है—भूपेश बघेल या टी.एस. सिंहदेव?”
राधिका खेड़ा ने भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस संगठन पर सवाल उठाए।
दीपक बैज ने इन बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, “फोन मेरा खोया है, लेकिन चिंता भाजपा को हो रही है!”
अब सबकी नजरें पुलिस जांच पर टिकी हैं—क्योंकि सवाल बड़ा है: सबसे सुरक्षित माने जाने वाले भवन से फोन आखिर कैसे गायब हुआ?