रिपोर्टर -एस. आलम ✍️
मुरादाबाद | शहर में युवाओं को खेलों से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रामपुर रोड स्थित एकता विहार में “खेलो क्रिकेट ग्राउंड” का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। अलका गार्डन के पास बनाए गए इस मैदान का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने फीता काटकर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में AIMIM के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद और नायब शहर इमाम मुफ्ती सैयद फहद अली भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के बाद अतिथियों ने खुद मैदान में बल्ला थामकर क्रिकेट खेला और युवाओं को यह संदेश दिया कि कामकाज के साथ खेल-कूद भी जीवन का जरूरी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का अहम जरिया भी है।
समाजसेवी फराज अहमद जाफरी की पहल पर बने इस मैदान को युवाओं के लिए एक खास तोहफा बताते हुए AIMIM अध्यक्ष वकी रशीद ने कहा कि यहां डे-नाइट क्रिकेट खेलने की सुविधा उपलब्ध है और यह मैदान मुरादाबाद के खेल प्रेमियों को एक नई दिशा देगा।
फराज अहमद जाफरी ने जानकारी दी कि ग्राउंड को बेहद किफायती दर पर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें खिलाड़ी ₹600 प्रति घंटा की दर से मैदान की बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने शहर के युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई और रोजगार के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाएं और एक स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं।
मुफ्ती सैयद फहद अली ने कहा कि मौजूदा दौर में खेल-कूद मानसिक तनाव को दूर करने और शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे बेहतर माध्यम है। उन्होंने युवाओं से खेलों के प्रति जागरूक रहने और उसमें निरंतर भाग लेने की बात कही।
इस अवसर पर मोहम्मद आदिल, रहमान, मोहम्मद दानिश, अबूबकर अंसारी, मोनिश, सैयद अकदस सहित कई स्थानीय गणमान्य नागरिक व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उद्घाटन के इस आयोजन ने मुरादाबाद में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई शुरुआत की है।