रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 17 नगरीय निकायों में सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन की स्थापना के लिए 114 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस पहल का उद्देश्य दूरस्थ अंचलों के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्च शिक्षा की बेहतर तैयारी के लिए सुविधाएं प्रदान करना है।
18 शहरों में बनेंगी सेंट्रल लाइब्रेरी
राज्य में कुल 18 सेंट्रल लाइब्रेरी स्थापित की जाएंगी, जिनमें सुकमा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, बैंकुठपुर और चिरमिरी जैसे दूरस्थ क्षेत्र भी शामिल हैं। इन लाइब्रेरीज से युवाओं को अध्ययन के लिए आधुनिक और शांत माहौल, साथ ही उपयोगी पुस्तकें और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
500 और 250 सीटर लाइब्रेरी के लिए अलग-अलग राशि
- 500-सीटर 5 लाइब्रेरी (रायपुर, गरियाबंद, दुर्ग, बिलासपुर) के लिए कुल 57 करोड़ 11 लाख 40 हजार रुपए मंजूर।
- 250-सीटर 13 लाइब्रेरी (चिरमिरी, दंतेवाड़ा, सुकमा, पेंड्रा, मुंगेली आदि) के लिए 57 करोड़ 39 लाख 37 हजार रुपए स्वीकृत।
युवाओं को करियर निर्माण में मिलेगा लाभ
इन सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन से हर वर्ग के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर निर्माण में मदद मिलेगी। यह निर्णय उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद लिया गया है।