कैडेट्स को मिला गार्ड ऑफ ऑनर देने का अवसर | नेतृत्व, अनुशासन और समाज सेवा पर दिया गया विशेष मार्गदर्शन
बोरई/दुर्ग।
37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी द्वारा संचालित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-135 के चौथे दिन (23 जून 2025) का आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ हुआ। दिन की शुरुआत कैडेटों के लिए वेपन ट्रेनिंग और मैप रीडिंग जैसी सैन्य विषयों की कक्षाओं से हुई, जिसमें उन्हें इनके बारीकियों से अवगत कराया गया।
शिविर की विशेष उपलब्धि के रूप में भोपाल एडीजी एनसीसी मेजर जनरल विक्रांत एम. धूमने का शिविर में आगमन हुआ। उनके स्वागत में कैडेटों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया, जिसने उनका उत्साह और अनुशासन दर्शाया। इसके बाद मेजर जनरल धूमने ने कैम्प एरिया का निरीक्षण किया और शिविर की गतिविधियों की सराहना की।
शिविर का संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल प्रेमजीत, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डी.के. पात्रा, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर पी. अनिरुद्ध (फर्स्ट छत्तीसगढ़ नेवल, रायपुर) और सूबेदार मेजर थानेश्वर गुरुंग के नेतृत्व में सुव्यवस्थित रूप से किया गया।
प्रेरणादायक उद्बोधन में मेजर जनरल धूमने ने कहा –
“एनसीसी का उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना है। सैन्य प्रशिक्षण, सामाजिक सेवा और खेल जैसे माध्यमों से कैडेटों को समाज के प्रति जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनाया जाता है। यह प्रशिक्षण युवाओं को देश के लिए सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्षम बनाता है।”
उन्होंने कैडेटों से मेहनत, समर्पण और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने सभी एनसीसी अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने संस्थानों में एनसीसी को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए प्रयास करें तथा छात्रों को इसकी बारीकियाँ सिखाएं।
शिविर में उपस्थित गणमान्य अधिकारीगण:
कैंप एडजुटेंट कैप्टन सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले, सेकंड ऑफिसर संतोष कुमार लहरे, थर्ड ऑफिसर उमेश बघेल, धरमपाल वर्मा, गोवर्धन साहू, तोप सिंह सोनवानी, रामचंद्र ढीमर, गंगेश्वर साहू, अलका मेढे, पूनम बघेल, केयरटेकर नंदिता प्रकाश व संदीप कुमार साहू, सूबेदार अमरिक सिंह, विकास खत्री, एस. आर. कुजुर, के.सी. बेहरा, 12 पीआई स्टाफ सहित समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
शिविर के आयोजन में जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई के प्राचार्य श्री शंकर प्रसाद ने विशेष योगदान दिया।
—
मीडिया प्रभारी:
1. लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले
2. सेकंड ऑफिसर संतोष कुमार लहरे
3. थर्ड ऑफिसर उमेश बघेल