522 कैडेटों ने लिया शिविर में भाग | विश्व योग दिवस पर विशेष सत्र | अग्निशमन व करियर गाइडेंस पर भी मिले महत्वपूर्ण प्रशिक्षण
बोरई/दुर्ग।
37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी, दुर्ग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-135 का शुभारंभ 20 जून 2025 से जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई में हुआ। यह शिविर 29 जून 2025 तक चलेगा। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों, जाति-धर्म और शिक्षण संस्थानों से आए 522 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया है।

शिविर का उद्घाटन कैंप कमांडेंट कर्नल प्रेमजीत द्वारा ओपनिंग एड्रेस के साथ हुआ। उन्होंने कैडेटों को प्रशिक्षण के उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह शिविर एकता और अनुशासन के साथ व्यक्तित्व निर्माण व देशभक्ति की भावना को विकसित करने के लिए आयोजित किया गया है। कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, योग, आपदा प्रबंधन सहित सामाजिक सेवा के तहत रक्तदान, वृक्षारोपण, पर्यावरण सुरक्षा, पुनीत सागर अभियान व सिकल सेल जागरूकता जैसे विषयों पर व्याख्यान व गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बालक कैडेट सिद्धार्थ रजक एवं बालिका कैडेट नूपुर साहू को शिविर का सीनियर कैडेट घोषित कर कैंप सीनियर रैंक प्रदान की गई।
—
द्वितीय दिवस (21 जून) – विश्व योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6 बजे विशेष योग सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें सभी कैडेटों, पीआई स्टाफ और अधिकारियों ने भाग लिया। योगाभ्यास का नेतृत्व श्री अशोक कुमार शर्मा ने किया, जो आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से जुड़े हैं और स्वयं एनसीसी के एक्स कैडेट रह चुके हैं।
इसके पश्चात आर्मी एजुकेशन कोर के मेजर यूमन साहू द्वारा कैडेटों को करियर मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने विषय चयन, करियर की दिशा और योजना बनाने पर विस्तार से चर्चा की। वे भी पूर्व एनसीसी कैडेट रह चुके हैं, जिससे उनके अनुभव कैडेटों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहे।
—
तृतीय दिवस (22 जून) – अनुशासन और सुरक्षा का प्रशिक्षण
शिविर के तीसरे दिन के पहले सत्र में ड्रिल प्रशिक्षण कराया गया। इसके पश्चात फायर ब्रिगेड द्वारा फायर सेफ्टी का सजीव प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों में आग से बचाव के उपाय बताए गए।
दूसरे सत्र में श्री अशोक शर्मा ने कैडेटों को मिलेट्स (अनाजों) की जानकारी दी और बताया कि इनका नियमित सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है। उन्होंने मोटे अनाजों के पोषण और इनके महत्व पर विशेष प्रकाश डाला।
—
संगठन और योगदान
इस शिविर के संचालन में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर पी. अनिरुद्ध (नेवल, रायपुर), सूबेदार मेजर थानेश्वर गुरुंग, सूबेदार अमरीक सिंह, विकास खत्री, के.सी. बेहरा, कैंप एडजुटेंट कैप्टन सुरेखा जवादे, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले, सेकंड ऑफिसर संतोष कुमार लहरे, थर्ड ऑफिसर उमेश बघेल, और अन्य एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ और केयरटेकर उपस्थित रहे।
प्राचार्य श्री शंकर प्रसाद (जवाहर नवोदय विद्यालय, बोरई) ने शिविर संचालन में विशेष सहयोग प्रदान किया।
—
मीडिया प्रभारी:
1. लेफ्टिनेंट उज्जवला भोसले
2. सेकंड ऑफिसर संतोष कुमार लहरे
3. थर्ड ऑफिसर उमेश बघेल