केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर , NFSU की रखेंगे आधारशिला,जानें उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यह दौरा प्रशासनिक, सुरक्षा और सामाजिक दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है।शाह इस दौरान नवा रायपुर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) और राज्य की फॉरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वे नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों और सुरक्षाबलों से संवाद करेंगे।

22 जून को दोपहर 2 बजे, शाह नवा रायपुर के सेक्टर-2 में एनएफएसयू (NFSU Raipur Campus) और सेन्ट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब (CFSL) के रायपुर परिसर की आधारशिला रखेंगे और अस्थायी परिसर का ई-उद्घाटन करेंगे।इसके बाद वे 3:45 बजे होटल मेफेयर, नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के डीजीपी/एडीजीपी के साथ सुरक्षा संबंधित बैठक लेंगे।शाम 6:15 बजे, वामपंथी उग्रवाद पर समीक्षा बैठक की जाएगी।

अबूझमाड़ में ग्रामीणों से और जवानों के साथ संवाद
दौरे के दूसरे दिन 23 जून को शाह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों से दोपहर 12 बजे संवाद करेंगे। इसके बाद वे 1:15 बजे बीएसएफ कैंप इरकभट्टी में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ बातचीत कर नक्सल विरोधी रणनीति पर चर्चा करेंगे।अमित शाह, सुकमा जिले में 9 जून को हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। यह मानवीय पहल, सुरक्षाबलों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करेगी।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786