गरियाबंद।
सुकमा जिले में कांग्रेस कार्यालय को अटैच किए जाने की कार्रवाई के विरोध में गरियाबंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पुतला दहन कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भावसिंह साहू के नेतृत्व में तिरंगा चौक पर आयोजित किया गया।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने ईडी को केंद्र सरकार का “पिट्ठू” बताते हुए तीखी नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सुकमा में कांग्रेस कार्यालय को अटैच करना एक राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई है, जो लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

“ईडी बन चुकी है केंद्र सरकार की एजेंसी, निष्पक्ष नहीं रहा कानून का राज” – कांग्रेस
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ईडी अब निष्पक्ष जांच एजेंसी नहीं रही, बल्कि केंद्र की सत्ता का राजनीतिक हथियार बन गई है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस कार्यालय पर की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लिया जाए और राजनीतिक द्वेष की राजनीति बंद की जाए।
प्रदर्शन में कांग्रेसियों की रही भारी उपस्थिति
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें विरु यादव, सन्नी मेमन, राजेश साहू, छगन यादव, रमन कुकरेजा, दिलेश्वर देवांगन, अमित मीरि, मुकेश पांडेय, मुकेश भोई, राम कुमार शर्मा, खोवा लाल सिन्हा, अमृत पटेल, प्रहलाद यादव, कन्हैया सिन्हा, निकी यादव, देवेंद्र यादव, चिंटू यादव समेत अनेक नेता शामिल थे।
कांग्रेसियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस तरह की कार्रवाई जारी रही तो वे पूरे प्रदेशभर में और भी आक्रामक आंदोलन करेंगे।
इस प्रदर्शन ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं, या वे सत्ताधारी दल के राजनीतिक हथियार बन चुकी हैं।